मुनीश्री विधान विजयजी के परिजन का विभिन्न संस्थाओं ने सम्मान किया। स्थानीय ऋषभदेव बावन जिनालय हॉल में मुनिजी के सांसारिक परिजन दादा धर्मचंद मेहता, पिता संजय मेहता, माता कविता मेहता, भाई संस्कार मेहता, सुधर्म मेहता, पंकज मेहता, डाॅ. ज्ञानचंद मेहता आदि का बहुमान किया गया। 24 फरवरी को झाबुआ के शाश्वत मेहता ने जयानंद सुरीश्वरजी की निश्रा में जैन भगवती दीक्षा ग्रहण की थी। अब वो मुनि विधान विजयजी हैं।
झाबुआ श्वेतांबर मूर्तिपूजक समाज के लिए ये पहला अवसर है। कार्यक्रम में श्वेतांबर समाज की ओर से अशोक कटरिया, स्थानक समाज से प्रदीप रुनवाल, तेरापंथ समाज से पंकज कोठारी के अलावा रचिता कटारिया, संजय कांठी, आशा कटारिया, सोहनलाल जैन ने संबोधित किया। मेहता परिवार के धर्मचंद मेहता ने कहा, मुमुक्षु शाश्वत प्रारंभ से ही सांसारिक वातावरण से दूर रहकर धर्म कार्य में रूचि रखता था। पिता संजय मेहता ने उनके जीवन वृत्तांत सुनाए। बताया, 4 वर्ष की उम्र से ही रात्रि भोजन, जमीकंद त्याग और प्रभु पूजन नियमित कर रहा था।
मनोज मेहता ने किया अभिनंदन पत्र का वाचन
आयोजन में सकल श्रीसंघकी ओर से अभिनंदन पत्र का वाचन मनोज मेहता ने किया। राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद, महिला परिषद, तरुण, बालिका परिषद, हेमेंद्र सूरी मंडल, सीरोयी संघ, रंगपुरा जैन संघ, महावीर बाग संघ, गौड़ीजी पार्श्वनाथ ट्रस्ट, तेरापंथ महासभा, जैन सोशल ग्रुप, मैत्री ग्रुप, नवकार ग्रुप सहित अन्य संगठनों ने बहुमान किया। रिंकू रूनवाल, राजेश मेहता, उल्हास जैन, अंतिम जैन का आयोजन में सहयोग रहा। संचालन डाॅ. प्रदीप संघवी ने किया व आभार मुकेश नाकोड़ा ने माना।
0 टिप्पणियाँ