मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पुर्णिमा गडरिया ने बताया कि आयुष्मान भारत निरामयम योजना के तहत शत-प्रतिशत हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किये जा सके, इस उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा 1 मार्च से 31 मार्च 2021 तक आयुष्मान माह का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा आयुष्मान भारत निरामयम योजना के पात्र हितग्राहीयों की पहचान कर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु कामन सर्विस सेंटर से अनुबंध किया गया हैं। कामन सिर्विस सेंटर के माध्यम से जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर कार्ड बनायें जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस योजना में प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ दिया जाता हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु परिवार की समग्र आईडी, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड या कोई सरकारी पहचान-पत्र साथ में ले जाना अनिवार्य हैं। योजना के लाभ के लिए आवश्यक हैं, कि परिवार के सभी सदस्य कार्ड बनवायें।
इन्दौर जिले में अभी तक 8 लाख 88 हजार कार्ड बनाये जा चुके हैं। 11 लाख 74 हजार 252 कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। आयुष्मान माह के दौरान कई गतिविधियां आयोजित कर अभियान को गति प्रदान की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ