Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर जिले में दो आरोपियों पर हुई जिलाबदर की कार्रवाई

            इंदौर जिले में शांति कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये अपराधिक गतिविधियों में संलग्न आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा गत दिवस जिले के दो आरोपियों को जिलाबदर किया गया है। इनके विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्याहत्या का प्रयासचोरी अवैध वसूलीअवैध शराब बेचनाचाकूबाजीगुंड़ागर्दी आदि अपराध पंजीबद्ध है।

            कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन आरोपियों को जिलाबदर किया गया है उनमें अनवर उर्फ अन्नू पिता अबरार मेवाटी थाना मल्हारगंज एवं रईस उर्फ बांका पिता मो. शकुर थाना चंदन नगर शामिल है। उक्त दोनों आरोपियों को आदेश प्राप्ति से 24 घंटे के भीतर आगामी तीन माह की कालावधि के लिये इंदौर जिले एवं उससे लगे हुये अन्य सीमावर्ती जिले उज्जैनदेवासधारखरगोन एवं खंडवा जिलों की राजस्व सीमा से जिलाबदर किया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ