इंदौर जिले में शांति कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये अपराधिक गतिविधियों में संलग्न आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा गत दिवस जिले के दो आरोपियों को जिलाबदर किया गया है। इनके विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी अवैध वसूली, अवैध शराब बेचना, चाकूबाजी, गुंड़ागर्दी आदि अपराध पंजीबद्ध है।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन आरोपियों को जिलाबदर किया गया है उनमें अनवर उर्फ अन्नू पिता अबरार मेवाटी थाना मल्हारगंज एवं रईस उर्फ बांका पिता मो. शकुर थाना चंदन नगर शामिल है। उक्त दोनों आरोपियों को आदेश प्राप्ति से 24 घंटे के भीतर आगामी तीन माह की कालावधि के लिये इंदौर जिले एवं उससे लगे हुये अन्य सीमावर्ती जिले उज्जैन, देवास, धार, खरगोन एवं खंडवा जिलों की राजस्व सीमा से जिलाबदर किया गया है।
0 टिप्पणियाँ