Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान:ओले से खराब हुई फसलों का मुआवजा देगी सरकार, मंत्री सिलावट पहुंचे खेतों में

 

दो दिन पहले हुई ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का किसानों को मुआवजा मिलेगा। राज्य शासन की तरफ से रविवार को जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न तहसीलों के अनेक गांवों का दौरा किया। वे कई गांवों में खेतों में पहुंचे और बर्बाद हुई फसलों को देखा। उन्होंने जल्द फसलों का पूरा सर्वे करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि दस दिन बाद समीक्षा बैठक करूंगा। मंत्री पिवड़ाय, कम्पेल, उण्डेल, सेमलिया रायमल के कई खेतों में पहुंचे।

उन्होंने बताया कि गेहूं की फसल खराब हुई है और कुछ सब्जियों की भी फसल खराब हुई। लहसुन की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। आखिर में उन्होंने डबलचौकी और सांवेर तहसील के नागपुर गांव का निरीक्षण किया। एसडीएम कम्पेल रवीश श्रीवास्तव, तहसीलदार पल्लवी पुराणिक और तपिश पांडेय भी उनके साथ थे। लालवानी ने मुख्यमंत्री को दी जानकारी- इधर, सांसद शंकर लालवानी ने शनिवार को खराब हुई फसलों के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी। सांसद ने सीएम को किसानों को हुए नुकसान से अवगत कराते हुए सहायता की मांग की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ