इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र की पांच ग्राम पंचायतों को पेयजल व्यवस्था के लिये जीआई वॉटर टेंकर उपलब्ध कराये जा रहे है। यह टेंकर जल संसाधन मंत्री तथा सांवेर के विधायक श्री तुलसीराम सिलावट की अनुशंसा पर विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत दिये जा रहे है। इसके लिये श्री सिलावट ने अपनी स्वीकृति प्रदान की है।
जिन ग्राम पंचायतों को जीआई वॉटर टेंकर मिलेंगे उनमें ग्राम पंचायत असरावद बुजुर्ग के ग्राम अम्बामोलिया, ग्राम पंचायत सेमल्याचाउ, ग्राम पंचायत हरणखेडी, ग्राम पंचायत मोरोद हाट तथा ग्राम पंचायत खण्डेल शामिल है। इन पंचायतों में साढ़े 5 हजार लीटर क्षमता के टेंकर मिलने वाले है।
0 टिप्पणियाँ