Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने की कमिश्‍नर और कलेक्टर से चर्चा ओलावृष्टि से हुई नुक़सानी के सर्वे के निर्देश

            जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट में कहा है कि इंदौर सहित संभाग के सभी ज़िलों में कल हुई ओलावृष्टि से हुए नुक़सान पर त्वरित रूप से सर्वे किया जाएगा। इस बाबत श्री सिलावट ने  संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा और कलेक्टर श्री मनीष सिंह से दूरभाष पर चर्चा की। उन्होंने इंदौर ज़िले और संभाग के अन्य ज़िलों में हुए फ़सल नुक़सानी की जानकारी प्राप्त की। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि देपालपुरहातोदसांवेर सहित अन्य क्षेत्रों में जहाँ कहीं भी नुक़सान हुआ है वहाँ राजस्व प्रशासन सर्वे करें और राजस्व पुस्तक परिपत्र के अनुसार प्रकरण तैयार करें। 

            संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने मंत्री श्री सिलावट को बताया कि संभाग के अनेक ज़िलों में ओलावृष्टि की जानकारी मिली है। खंडवा ज़िले की पंधाना तहसील के बोरगाँव क्षेत्र के साथ खंडवा तहसील के ग्रामों में भी ओलावृष्टि हुई है। यहाँ हुई आर्थिक क्षति का आकलन कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश कलेक्टर खंडवा को दिए गए हैं। बड़वानी ज़िले में पाटी तहसील और राजपुर के कुछ ग्रामों में हल्की बूंदाबांदी हुई हैलेकिन किसी प्रकार के नुक़सान की सूचना नहीं है। वहीं खरगोन ज़िले की 3 तहसीलों में ओलावृष्टि हुई है। भगवानपुराझिरण्याशेगांव में हल्की ओलावृष्टि हुई है। झिरण्या तहसील में आकाशीय बिजली गिरने से दो ग्रामीणों की मृत्यु भी हुई है। आलीराजपुरझाबुआ और बुरहानपुर में ओलावृष्टि की जानकारी निरंक बतायी गई है। मंत्री श्री सिलावट ने विस्तृत रूप से सर्वे कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। मंत्री श्री सिलावट ने कहा है कि वे रविवार को स्वयं ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायज़ा लेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ