जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने अरबिंदो अस्पताल के समीप कालिंदी से चलने वाली सिटी बस का रविवार को शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री श्री सिलावट ने स्वयं सिटी बस की ड्राइविंग सीट पर बैठकर बस चलाई। मंत्री श्री सिलावट ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम के दौरान मौजूद महिलाओं के हाथों से रिबन कटवाकर व बसों को हरी झंडी दिखाकर सिटी बस की सुविधा का शुभारंभ किया। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सपनों के शहर इंदौर में यात्रियों की सुविधा हेतु पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के साथ-साथ सुव्यवस्थित बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शहर के हर क्षेत्र में सिटी बसें चलाई जाएगी, ताकि लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
उक्त सिटी बस शहर के कालिंदी गोल्ड से अरबिंदो अस्पताल, एमआर-10, परदेसीपुरा, भंडारी ब्रिज, जेल रोड, राजवाड़ा होते हुए मेडिकैप्स तक जाएगी।
0 टिप्पणियाँ