Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना के संबंध में क्राईसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से की चर्चा

         

 मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कोरोना महामारी से निपटने के लिये किये जा रहे प्रयासों के संबंध में प्रदेश के सभी जिलों की क्राईसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। इस अवसर पर इंदौर के एनआईसी कक्ष में सांसद श्री शंकर लालवानीसंभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्माआईजी श्री हरिनारायणचारी मिश्रडीआईजी श्री मनीष कपूरियाअपर कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रविधायक श्रीमती मालिनी गौड़श्री महेन्द्र हार्डिया तथा श्री आकाश विजयवर्गीयपूर्व विधायक श्री राजेश सोनकरइंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री मधू वर्मामुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़ियाकोविड के नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

            मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा के दौरान कोरोना से निपटने के लिये प्रदेश में किये जा रहे इंतजामों की जानकारी दी। उन्होंने आग्रह किया कि सभी जिलों में मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के संबंध में व्यापक जागरूकता लायी जाये। इसके लिये रोको-टोको अभियान को गति प्रदान करें। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना की रोकथाम के कारगर उपाय है। उन्होंने प्रदेश के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से चर्चा की और उनसे सुझाव भी लिये। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलेगा। हमारी सावधानियां ही वायरस से बचने में मददगार होंगी।

            मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपील की है कि नागरिक कोरोना से बचाव की सावधानियों का पालन करें। जागरूकता के लिये प्रदेश के सभी जिलो में 23 मार्च को संकल्प अभियान चलाया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि प्रदेश में इन्दौरभोपाल सहित अन्य स्थानों में पूर्व माह की तुलना में कोरोना के पॉजिटिव प्रकरण ज्यादा आ रहे हैं। यह चिंता का विषय है। आमजन को इस संक्रमण से बचाने के लिए राज्य सरकार अपना दायित्व निर्वहन करेगी। इसके साथ ही आमजन भी अच्छी तरह सावधानियों का उपयोग करें। कोरोना से बचाव के लिए सभी उपायों को अपनाएं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 23 मार्च को संकल्प अभियान चलाया जायेगा। इसके अंतर्गत 23 मार्च को प्रात: 11 और शाम 7 बजे सायरन बजेगा। आमजन 2 मिनट का संकल्प लेंगेजिसमें मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना शामिल है।

             मास्क के उपयोग के लिए हर किसी को जागरूक होना होगा। संकल्प अभियान में सायरन बजने पर लोग निर्धारित समय पर अपने स्थान पर रूक जाएंगे और मास्क लगाने कासामाजिक दूरी बनाए रखने का संकल्प लेंगे ताकि संक्रमण को रोका जा सके। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 'मेरी होली-मेरे घरके नारे को त्यौहार पर दिनचर्या में उतारा जाये। त्यौहार पारिवारिक स्तर पर पूरी सावधानियों के साथ मनाए जाएँ। संक्रमण को रोकना हम सभी के हाथ में हैं। कोरोना के वायरस से बचने के लिए मास्क एक अचूक उपाय है।

            इस अवसर पर पूर्व महापौर तथा विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ ने सुझाव देते हुये कहा कि कोरोना की आरटीपीसीआर रिपोर्ट त्वरित रूप से मिले यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। साथ ही कोविड के टीकाकरण के लिये स्टॉफ बढ़ाया जायेजिससे की अधिक संख्या में प्रतिदिन टीकाकरण हो सके। उन्होंने प्रायवेट चिकित्सालयों में आवश्कता के अनुसार कोरोना मरीजों के उपचार के लिये बेड की संख्या बढ़ाने की बात भी कही।

*जागरूकता लाने के लिये 23 मार्च को इंदौर में मनाया जायेगा संकल्प अभियान*

            इस अवसर पर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने कहा कि इंदौर में कल 23 मार्च को व्यापक रूप से संकल्प अभियान आयोजित किया जायेगा। इस अभियान के अंतर्गत भीड़ भरे स्थानों और चौराहों पर जनप्रतिनिधियों को साथ में लेकर सुबह 11 बजे और शाम को 7 बजे रोको-टोको अभियान चलाया जायेगा। इसमे नागरिकों को मास्क लगाने के संबंध में और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में संकल्प दिलवाया जायेगा। साथ ही मास्क नहीं लगाने वालों को मास्क दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान को व्यापक बनाने के लिये मेडिकल कॉलेज के सहयोग से नर्स और अन्य स्टॉफ की संख्या बढ़ाई जायेगी। उन्होंने कहा कि एमटीएचएमआरटीबी और चेस्ट हॉस्पिटल में कोरोना बेडो की संख्या पर्याप्त है। इंदौर में प्रायवेट अस्पतालों में भी कोरोना उपचार के व्यापक प्रबंध है। संभाग में कोरोना टीकाकरण का अभियान निर्वाचन की तरह चलाया जा रहा है।

            भोपाल से इस वीडियो कान्फ्रेंसिंग में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रास्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरीमुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बेस सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ