विजया बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान इंदौर द्वारा जिले के ग्राम दतोदा तहसील महू में शॉपकीपर का छह दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण 17 मार्च 2021 से 22 मार्च 2021 तक आयोजित किया गया। इसमें खासतौर पर दुकान खोलने, दुकानों का सुचारू रूप से संचालन करने और लाभ अर्जित करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में छोटी पूंजी से सही निवेश कर व्यवसाय को कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है, इस संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही बैंक खातों, सरकारी योजनाएं, सरकारी ऋण योजनाएं, प्रधानमंत्री बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के समापन में आजीविका मिशन से जयंती जावरिया, संस्थान के निदेशक ओमप्रकाश मंशारामानी, संकाय सदस्य रूपा कौशल, कार्यालय सहायक पवन नायक आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ