इंदौर;संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचकर कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजीटिव मरीजों से अस्पताल में उपलब्ध करायी जा रही चिकित्सकीय सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान आईडीए के सीईओ श्री विवेक श्रोत्रिय, डॉ. सुमित शुक्ला एवं डॉ. अजयदीप भटनागर भी उनके साथ थे। संभागायुक्त ने मरीजों से चर्चा भी की और अस्पताल में उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया।
संभागायुक्त को मरीजों द्वारा बताया गया कि अस्पताल में सभी दवाईयां मिल रही हैं। भोजन की अच्छी व्यवस्था है। वर्तमान में यहाँ 200 से अधिक मरीज भर्ती हैं।
निरीक्षण के उपरांत संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की प्रबंध कार्यकारिणी के मुखिया होने के नाते वे कोविड अस्पताल में उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की सही-सही स्थिति जानना चाहते थे, इस कारण से उन्होंने आज इसका निरीक्षण किया है। संभागायुक्त ने बताया कि मरीज़ों से चर्चा के उपरांत उन्हें यहाँ स्थिति पूरी तरह संतोषजनक मिली है। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि मरीज़ों की उनके परिजनों से निरंतर फ़ोन पर बात भी कराई जाती है, जिससे उनका मनोबल बना रहे।
0 टिप्पणियाँ