प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री अनुपम राजन और आयुक्त जनसम्पर्क डॉ. सुदाम खाड़े ने मंगलवार को भोपाल स्थित मनीषा मार्केट पहुँचकर आसपास के क्षेत्रों में आम नागरिकों को मास्क लगाकर बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया। उन्होंने आम नागरिकों को समझाईश दी कि कोरोना से बचाव के लिये मास्क अंत्यत जरूरी है। इसकी मदद से हम कोरोना संक्रमण को हरा सकते हैं।
श्री राजन और डॉ. खाड़े ने उपस्थित नागरिकों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंशिंग के लिए नागरिकों को प्रेरित करने का संकल्प भी दिलाया। लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और दो गज की दूरी बनाकर रखने को लेकर नागरिकों को समझाईश दी गई। उन्होंने कहा कि घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को मास्क अनिवार्य किया गया है। अधिकारी द्वय ने उन लोगों को मास्क भी पहनायें, जो बिना मास्क के थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक पूरी जिम्मेदारी के साथ स्वयं भी मास्क लगायें और अन्य लोगों को इसके लिये प्रेरित भी करें। नागरिकों को सलाह दी गई कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर कोरोना के संक्रमण को काफी हद तक रोका जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ