पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजनांतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जो वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 में जनजातीय कार्य विभाग के विभागीय पोर्टल एमपीटास पर आवेदन नही कर पाये, उनके लिए विभागीय पोर्टल एमपीटास 19 मार्च से 31 मार्च 2021 तक आवेदन करने हेतु खोला जा रहा है।
जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि उल्लेखित दिनांक तक विद्यार्थी विभागीय पोर्टल एमपीटास पर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है। उन्होंने उपरोक्त विद्यार्थियों से कहा है कि वे निर्धारित दिनांक तक अनिवार्य रूप से से आवेदन कर दें, जिससे की उन्हें छात्रवृत्ति दी जा सकें। निर्धारित दिनांक के पश्चात किये गये आवेदन मान्य नहीं होंगे।
0 टिप्पणियाँ