कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने प्रीतमलाल दुआ सभागृह में इंदौर के प्रमुख नर्सिंग कॉलेज के प्रतिनिधियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना वैक्सीनेशन का महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। 24 मार्च से शहर के 19 नगर निगम ज़ोन कार्यालयों में भी वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ होगा। इस महत्वपूर्ण कार्य में अधिक चिकित्सा संसाधन की ज़रूरत है। ऐसे में नर्सिंग कॉलेज की सहायता ज़रूरी है। बैठक में उपस्थित नर्सिंग कॉलेज के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर को आश्वस्त किया कि इस संबंध में प्रशासन की पूरी मदद की जाएगी और प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ़ मुहैया कराया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ