Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर लॉकडाउन पर रिपोर्ट:सुबह दूध वाले ने आवाज लगाई, लेकिन सब्जी के ठेले गायब; किसी भी दुकान का शटर नहीं उठा, शहर में आवाजाही जारी रही

 

  • अखबार, हॉकर, औद्योगिक गतिविधियों में लगे सभी लोगों को आने-जाने की छूट, पीथमपुर की बसों की आवाजाही रही

मार्च 2020 के बाद मार्च 2021 में भी लॉकडाउन ने हर इंदौरी को टेंशन में ला दिया है। रविवार की सुबह दूध वाले की आवाज तो आई, लेकिन सब्जी के ठेले गायब दिखे। सुबह चाय-नाश्ते के स्टॉल भी नहीं लगे। हालांकि सड़कों पर आवाजाही बनी रही। लॉकडाउन को लेकर पुलिस ने शनिवार रात 10 बजे से ही मोर्चा संभाल लिया था। हर आने-जाने वाले से पूछताछ की जा रही थी। जिसने बहाना बनाया, उसे जमकर फटकार पड़ी।

शाम को ऑफिस से लौटते समय पेट्रोल पंप का किया रुख

लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद शुक्रवार सुबह मंडी में जरूर थोड़ी भीड़ रही, लेकिन बाकी पूरा दिन आम दिनों की तरह ही बीता। सियागंज से लेकर हर छोटी बड़ी किराना समेत अन्य दुकान पर आम दिनों की तरह ही ग्राहक पहुंचे। शाम को जरूर ऑफिस से लौटते समय लोगों ने सब्जी की दुकान और पेट्रोल पंप की ओर रुख किया। हालांकि उन्होंने लिमिट में ही पेट्रोल डीजल भरवाया। बात करने पर कहा कि एक दिन का लॉकडाउन है, पिछले का बहुत लंबा लॉकडाउन का अनुभव है, सामान सहित हर चीज उपलब्ध हो जाती है, इसलिए स्टॉक करने से क्या फायदा।

इसलिए आई लॉकडाउन की नौबत

कोरोना रिटर्न के साथ ही लॉकडाउन भी रिटर्न हो गया है। आखिर इसकी नौबत क्यों आई? नवंबर-दिसंबर 2020 के दौरान इंदौर में कोरोना का पीक था, जब इन दो माह में ही 21 हजार मरीज इंदौर में आ गए थे। इस दौरान सौ सैंपल की जांच करने पर 8 मरीज पॉजीटिव मिल रहे थे और पॉजिटिव दर 8 फीसदी थी। जनवरी-फरवरी माह के दौरान 4600 मरीज सामने आए और पॉजिटिव दर गिरकर 3 फीसदी के करीब आ गई, लेकिन मार्च में अचानक फिर से संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है।

मरीज एक बार फिर 8.29 फीसदी पॉजिटिव दर के साथ सामने आ रहे हैं। संक्रमण की रफ्तार के साथ ही अस्पतालों में मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं। ठीक एक माह पहले 20 फरवरी को अस्पतालों में मात्र 210 मरीज भर्ती थे, तो वहीं, 20 मार्च को यह संख्या पांच गुना बढ़कर 1097 हो गई। 12 फरवरी को तो एक्टिव मरीज मात्र 280 बचे थे, जो अब बढ़कर 2 हजार के पार हो गए हैं।

अस्पताल में भर्ती मरीज की स्थिति

बेडकुलभर्ती
सामान्य2640627
एचडीयू1142210
आईसीयू694260
  • एक्टिव मरीज 2066, इसमें होम आइसोलेशन में 969 और अस्पताल में 1097 मरीज भर्ती
  • (आईसीयू में भर्ती मरीजों में से 62 वेंटीलेटर पर हैं, वहीं एक माह पहले 133 सामान्य बेड पर, 22 एचडीयू बैड पर और 55 आईसीयू में थे और 165 मरीज होम आइसोलेशन में थे, कुल एक्टिव मरीज 378 थे)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ