रबी विपणन वर्ष 2021-22 में प्राईस सर्पोट स्कीम के अंतर्गत जिले में चना, सरसों एवं मसूर का उपार्जन 22 मार्च से किया जायेगा। चना, सरसों, मसूर उपार्जन में कृषकों की सुविधा की दृष्टि से कार्यालय उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला इंदौर में कन्ट्रोल रूम का गठन किया गया है । कन्ट्रोल रूम का नोडल अधिकारी सहायक संचालक कृषि श्री गोपेश पाठक को बनाया गया है। इनका मोबाइल नंबर 9424890932 है एवं कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0731-2362767 है। कार्यालयीन समय में सुबह 10.30 से 5.30 बजे तक इनसे संपर्क किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ