Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंध में आपके द्वार-आयुष्मान अभियान के तहत एक माह तक होंगे जागरूकता के कार्यक्रम

      प्रदेश में एक मार्च 2021 से 31 मार्च 2021 तक 'आपके द्वार-आयुष्मान माह का आयोजन किया जा रहा है। इसके दौरान कई प्रचार-प्रसार की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी तारतम्य में आज 3 मार्च 2021 को जिला कोर्ट परिसर से एक बाईक रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसे सत्र एवं जिला न्यायाधीश श्री डी.के. पालीवाल झण्डी दिखाकर शुभारंभ करेंगे ।

      प्रातः 10 बजे यह रैली जिला कोर्ट परिसर से प्रारंभ होकर लाल अस्पतालशीतला माता मंदिरएम.जी. रोड थानाआई.एम.सीडी.आर.पी. लाइन चौकराजकुमार ब्रिजएस.जी.एस.आई.टी.एस.लेन्टर्न चौराहाजंजीरवाला चौराहापलासियागीता भवनव्हाईट चर्च होते हुए एम.व्हाय. चिकित्सालय पर समाप्त होगी। रैली आयुष्मान कार्ड बनवाने के संबंध में जन-जागरूकता लाने के आयोजित की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ