आदिवासी वर्ग के छात्र/ छात्राओं के लिए जेईई, नीट एवं क्लेट की कोचिंग हेतु संभाग स्तर पर संचालित आकांक्षा योजना अब इंदौर सहित भोपाल और जबलपुर में चलेगी। इस योजना के अंतर्गत पूर्व वर्ष 2019-2020 में आवेदन कर चुके छात्र एमपीटास पोर्टल पर अपने आवेदन में 10 वीं कक्षा का प्रतिशत दर्ज कर सकते हैं। साथ ही आदिवासी वर्ग के नये छात्र जिनके 10 वीं की परीक्षा में 60 प्रतिशत या उससे उपर अंक है वे अपना आवेदन आज 20 मार्च 2021 तक कर सकते है। प्राप्त आवेदनों के आधार पर परीक्षा द्वारा छात्रों का चयन किया जायेगा। छात्र/ छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग छात्रावास एवं विद्यालय की सुविधा विभाग द्वारा प्रदान की जायेगी। संभाग स्तर पर इन्दौर में 100-100 बालक/बालिकाओं को यह कोचिंग दी जायेगी।
0 टिप्पणियाँ