Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मैस्कॉट डिजाइन प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

             इंदौर जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम अंतर्गत मैस्कॉट डिजाइन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में प्रविष्टि हेतु आवेदन 10 मार्च 2021 को शाम 5:00 बजे तक आमंत्रित किये गये है। इसके उपरांत कोई आवेदन मान्य नहीं होगा। प्रतियोगिता अंतर्गत समस्त प्रविष्टियां आवेदक कि असल एवं खुद की बनी होनी चाहिए। प्रतिभागियों को मैस्कॉट डिजाइन के साथ एक कांसेप्ट नोट भी संलग्न करना होगा जिससे कि मैस्कॉट की परिकल्पना का विवरण मिल सके। इच्छुक आवेदक स्वयं या किसी एजेंसी के माध्यम से भी आवेदन दे सकेंगे। मैस्कॉट डिजाइन  जेपीजी/पीडीएफ/पीएनजी फॉरमैट में ही मान्य की जायेगी। प्रविष्टियां उच्च गुणवत्ता की होनी चाहिए। प्रविष्टियां weindore1@gmail.com पर भेजी जा सकेगी। इंदौर जिले के समस्त रहवासी जिनकी अधिकतम आयु 30 वर्ष हैप्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में चयनित मैस्कॉट डिजाइन के आवेदनकर्ता को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं 10 हजार रूपये का नकद इनाम भी प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता से संबंधित अन्य जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

*आत्म विश्वास से भरी ''मित्रा'' बनेगी कैम्पेन की मैस्कॉट*

            बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनांतर्गत जिले में मल्टीमीडिया कैंपेन के तहत ''मित्रा'' नामक मैस्कॉट की परिकल्पना की गई है। मित्रा एक 10 से 14 वर्ष की जिज्ञासुमहत्वकांक्षी एवं आत्मविश्वास से भरी लड़की है जो समाज की कुरीतियों जैसे लैंगिक भेदभावबाल विवाहबालिकाओं के विरुद्ध हिंसा इत्यादि के खिलाफ लड़ रही है। मित्रा के हाव-भाव की संकल्पना मैत्रीपूर्ण एवं खुशमिजाज लड़की के रूप में की गई है। मित्रा एक ऐसी बालिका है जिससे एक आम लड़की अपने आप को जोड़ सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ