Header Ads Widget

Responsive Advertisement

महू में तीन दिनी फोटो प्रदर्शनी मध्यप्रदेश के क्रांतिकारियों से भी होंगे परिचित

 आजादी का अमृत महोत्सव........

महू में आज से तीन दिनी फोटो प्रदर्शनी

मध्यप्रदेश के क्रांतिकारियों से भी होंगे परिचित

 आजादी का अमृत महोत्सव आज 12 मार्च से शुरू हो रहा है. इस अवसर पर संविधान निर्माता बाबा साहेब बी.आर. अम्बेडकर की जन्मस्थली अम्बेडकर नगर (महू) में तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी शुरू हो रही है. प्रदर्शनी का आयोजन सूचना और प्रसारण मंत्रालय के लोक सम्पर्क एवं संचार ब्यूरो (बी.ओ.सी) द्वारा मध्यपदेश शासन के स्वराज संस्थान के सहयोग से किया गया है. बाबा साहेब अम्बेडकर स्मारक स्थल पर आयोजित इस प्रदर्शनी का शुभारम्भ आज 12 मार्च को प्रात: 9 बजे संस्कृतिपर्यटन एवं अध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर करेंगी. इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष सुश्री कविता पाटीदारजनपद महू की अध्यक्ष श्रीमती लीला पाटीदार सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक  मौजूद रहेगे. प्रदर्शनी के आयोजन में मंत्रालय के प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरोभोपाल और क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरोइंदौर भी सहयोग कर रहे हैं.  

क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरोइंदौर के सहायक निदेशक मधुकर पवार ने बताया कि दो भागों में आयोजित इस प्रदर्शनी में सन 1857 से लेकर आजादी मिलने तक यानि 1947 तक की प्रमुख घटनाओं और मध्यप्रदेश के प्रमुख क्रांतिकारियों की जानकारी दी गई है. भारत की स्वतंत्रता के लिये संघर्ष शीर्षक से लाला लाजपत रायबाल गंगाधर तिलकविपिनचंद्र पालखुदीराम बोसमदनलाल ढींगरालाला हरदयालश्रीमती भीकाजी कामाकरतार सिंह सराभागोपाल कृष्ण गोखले आदि महापुरूषों के चित्र प्रदर्शित किये गये हैं. इसी खंड में राष्ट्रपिता महात्मा गांधीसरदार वल्लभभाई पटेल और नेताजी सुभाषचंद्र बोस के अनेक चित्र प्रदर्शित हैं. इसके अलावा स्वतंत्रता की ओर शीर्षक से उधमसिंहसरोजिनी नायडूलाला लाजपत रायमदनमोहन मालवीयगोविंद वल्लभ पंतभगत सिंहचंद्रशेखर आजादरामप्रसाद बिस्मिलअसफाक उल्लाह खानखान अब्दुल गफ्फार खानमौलान अबुल कलाम आजादसुखदेवराजगुरूडा. भीमराव अम्बेडकरजयप्रकाश नारायणआचार्य विनोबा भावेलाल बहादुर शास्त्रीआरूणा आसफ अलीडा. राम मनोहर लोहिया आदि महापुरूषों और क्रांतिकारियों के चित्र शामिल है.

पवार ने बताया कि प्रदर्शनी के दूसरे खंड में मध्यप्रदेश के क्रांतिकारियों के चित्र प्रदर्शित किये गये हैं. मध्यप्रदेश के क्रांतिकारी शीर्षक से जिन क्रांतिकारियों के चित्र प्रदर्शित किये गये हैं उनमें राणा बख्तावर सिंहठाकुर रणमत सिंहशंकर शाहरघुनाथ शाहतात्या टोपेअमर शहीद चंद्रशेखर आजादटंट्या भीलभीमा नायकसीताराम कंवररघुनाथ सिंह मंडलोईरानी अवंतीबाईरानी दुर्गावतीझलकारी बाईसुभद्रा कुमारी चौहानटुरिया शहीद मुड्डे बाई और भीमा बाई के चित्र अशामिल है. पवार ने बताया कि यह प्रदर्शनी विशेषकर विद्यार्थियों के लिये बेहद उपयोगी है. उन्होने नागरिकों से अनुरोध किया है कि प्रदर्शनी का अवलोकन जरूर करें.

प्रदर्शनी में निशुल्क प्रवेश......... प्रदर्शनी रविवार 14 मार्च तक प्रतिदिन पूर्वान्ह 11 बजे से सायं 06 बजे तक खुली रहेगी. प्रदर्शनी में प्रवेश निशुल्क है. पवार ने यह भी अनुरोध किया है कि प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान मास्क जरूर लगायें. कोरोना से बचाव के लिये सेनेटाईजर का उपयोग और दूरी का भी ध्यान रखें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ