इंदौर संभाग में तालाबों के जीर्णोद्धार एवं उन्हें पुर्नजीवित करने के लिये संरक्षण एवं जीर्णोद्धार के कार्य किये जायेंगे। पहले चरण में संभाग के सभी जिलों में दो-दो बड़े तालाबों का चयन कर उनके संरक्षण और जीर्णोद्धार के कार्य कराये जायेंगे। इसके लिये संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने संभाग के सभी कलेक्टरों और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र लिखकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है।
इस संबंध में जारी पत्र अनुसार जिलों में जल संसाधन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग आदि से संबंधित कई जलाशय एवं तालाब वर्तमान में हैं। ये जल स्त्रोत अत्यधिक पुराने होने के कारण उनके संरक्षण एवं जीर्णोद्धार की नितांत आवश्यकता है। इनके संरक्षण से जहां कृषको को सिचाई के लिए अतिरिक्त जल उपलब्ध हो सकेगा। वहीं स्थानीय स्तर पर पेयजल की समस्या का निराकरण होकर, भूमिगत जल स्तर में भी वृद्धि होगी।
संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने निर्देश दिये है कि प्रत्येक जिले में तालाबों के जीर्णोद्धार एवं पुर्नजीवित किये जाने हेतु तालाबों को चिन्हित कर कार्ययोजना बनाई जाये। ऐसे तालाबो को प्राथमिकता से चयन किया जाये, जो बांध से नहीं जुड़े हो। जलाशयों के गहरीकरण, रख-रखाव, साफ-सफाई, जीर्णोद्धार हेतु पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा, जल संसाधन विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, मत्स्य विभाग एवं अन्य विभागों में चल रही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से तथा जनभागीदारी, श्रमदान, विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं एवं दानादाताओं के सहयोग से इस कार्य को अभियान चलाकर किया जा सकता है।
उन्होंने निर्देश दिये है कि सर्वप्रथम प्रत्येक जिले दवारा दो बड़े तालाबो के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाये तथा उन्हें किस प्रकार क्रियान्वित किया जा सके इस संबंध में तत्काल कार्रवाई की जाये। जिले के अन्य तालाबों की भी कार्ययोजना बनाएं ताकि समयानुसार कार्य प्रारभ किये जा सके। कार्ययोजना में तालाबों के किनारे वृक्षारोपण का भी समावेश किया जाये। तालाब जीर्णोद्धार के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एजेंडे में सम्मिलित करें। जिलों के भ्रमण एवं आगामी समीक्षा बैठक में समीक्षा की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ