Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बकाया वसूली के लिये राशन माफिया भरत दवे की संपत्ति कुर्क

    इंदौर में राशन माफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्रवाई कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में की जा रही है। इसी सिलसिले में राशन माफिया भरत दवे की संपत्ति कुर्क की गई।

       मां बिजासन प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडारछात्र प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडारराष्ट्रीय बंजाराप्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडारसुविधा प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडारमहारानी लक्ष्मीबाई सहकारी साख संस्थाजनता प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार तथा तब्बसुम महिला प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार की बकाया राशि वसूली के लिए उक्त कार्रवाई की गई। बकायादार भरत दवे निवासी 3121 सुदामा नगर इंदौर स्थित मकान पर राजस्वनगर निगम एवं पुलिस बल की टीम द्वारा कुर्क अमीन के साथ संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की गई।  भरत दवे के अधिपत्य वाले भाग पर ताला लगा कर सीलबंद किया गया। अन्य बकायादारो द्वारा वसूली राशि जमा नहीं करने पर उनकी चल अचल संपत्ति को अधिपत्य में लिया जायेगा। वसूली प्रकरणों में बकायादारों द्वारा बकाया राशि जमा नहीं करने पर प्रक्रिया अनुसार नीलामी का नोटिस जारी कर बकायादारों की चल- अचल संपत्ति नीलाम की जाकर बकाया राशि वसूल किये जाने की कार्रवाई की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ