इंदौर में राशन माफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्रवाई कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में की जा रही है। इसी सिलसिले में राशन माफिया भरत दवे की संपत्ति कुर्क की गई।
मां बिजासन प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार, छात्र प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार, राष्ट्रीय बंजाराप्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार, सुविधा प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार, महारानी लक्ष्मीबाई सहकारी साख संस्था, जनता प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार तथा तब्बसुम महिला प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार की बकाया राशि वसूली के लिए उक्त कार्रवाई की गई। बकायादार भरत दवे निवासी 3121 सुदामा नगर इंदौर स्थित मकान पर राजस्व, नगर निगम एवं पुलिस बल की टीम द्वारा कुर्क अमीन के साथ संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की गई। भरत दवे के अधिपत्य वाले भाग पर ताला लगा कर सीलबंद किया गया। अन्य बकायादारो द्वारा वसूली राशि जमा नहीं करने पर उनकी चल अचल संपत्ति को अधिपत्य में लिया जायेगा। वसूली प्रकरणों में बकायादारों द्वारा बकाया राशि जमा नहीं करने पर प्रक्रिया अनुसार नीलामी का नोटिस जारी कर बकायादारों की चल- अचल संपत्ति नीलाम की जाकर बकाया राशि वसूल किये जाने की कार्रवाई की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ