प्रशिक्षण कार्यक्रम में वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री टी.एस. बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शासन द्वारा शासकीय सेवकों के लिये मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की गई है। यह योजना शासकीय कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों के लिये भी लागू होगी। इसके लिये आवश्यक है कि सभी विभागों के कर्मचारियों का डाटा आईएफएमआईएस साफ्टवेयर में अद्यतन रहे। कर्मचारियों के परिवार की जानकारी अपडेट रहे। साफ्टवेयर में डाटा अपडेट रहेगा तो योजना का लाभ शीघ्र और आसानी से मिल सकेगा।
वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री बघेल ने कहा कि आईएफएमआईएस साफ्टवेयर में सभी शासकीय सेवकों का प्रोफाइल अपडेट रहना चाहिये। प्रोफाइल अपडेट रहने से कर्मचारी को मिलने वाले सभी लाभ समय पर और बिना किसी परेशानी के मिल सकेंगे। साफ्टवेयर शासकीय सेवकों के लिये सुविधाजनक एवं अत्यंत उपयोगी है। साफ्टवेयर में परिवार के सदस्यों का विवरण एवं नामांकन संबंधी जानकारी भी अपडेट रहना चाहिये। प्रोफाइल अपडेट रहेगी तो कर्मचारी को सेवानिवृत्ति पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं आयेगी और पेंशन सहित अन्य क्लेम आसानी से मिल सकेंगे। इस अवसर पर संभागीय पेंशन अधिकारी श्री ओ.पी. बागड़ी ने भी मार्गदर्शन प्रदान किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिस्टम मैनेजर श्री मनीष दुबे द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने आईएमएफआईएस साफ्टवेयर में शासकीय सेवक एवं उसके परिवार की जानकारी दर्ज करने, पेंशन तैयार करने, परिवार के सदस्यों को साफ्टवेयर में नामांकित करने सहित अन्य विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ