Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गुटखा व्यापारी वाधवानी सहित पांच पर अप्राकृतिक कृत्य का केस दर्ज

 

गुटखा व्यापारी किशोर वाधवानी और उसके चार कर्मचारियों पर पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर अप्राकृतिक कृत्य की धारा में केस दर्ज किया है। यह वही युवती है, जिसने वाधवानी पर भोपाल में भी दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था। युवती ने हाल ही में वकील के जरिये विजय नगर पुलिस को आवेदन दिया था।

आवेदन के मुताबिक भोपाल में दर्ज कराए केस को लेकर वाधवानी के कर्मचारी वैभव शर्मा, मनोहर राजपूत, केपी सिंह, अजय सिसौदिया उसके पास आए और समझौते के लिए होटल वॉव ले गए। होटल के जिस कमरे में उसे वे लेकर गए, वहां पहले ही वाधवानी मौजूद था। यहां वाधवानी ने उसे ड्रिंक पिलाया। फिर वह बेहोश हो गई और उसके साथ सभी ने अप्राकृतिक कृत्य किया। तीन दिन जांच के बाद मामले में केस दर्ज किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ