इंदौर जिले में कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में माफियाओं के विरूद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में इंदौर में बगैर लायसेंस के कीटनाशक औषधियों का भण्डारण और विक्रय करने पर देवास नाका के लसुड़ियामोरी स्थित मेसर्स सनमुखा एग्रीटेक के बी.टी. राव के विरूद्ध थाना लसुड़िया में एफआईआर दर्ज करायी गई है।
उप संचालक कृषि श्री एस. राजपूत ने बताया कि पिछले दिनों कृषि विभाग के अमले द्वारा देवास नाका लसुड़ियामोरी स्थित मेसर्स सनमुखा एग्रीटेक का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त संस्थान द्वारा बगैर कीटनाशी लायसेंस के कीटनाशक औषधियों का भण्डारण कर विक्रय किया जा रहा है। संस्थान से विभिन्न कीटनाशी औषधियों के चार नमूने लेकर परीक्षण हेतु कीटनाशी प्रयोगशाला भेजे गये हैं। उक्त संस्थान का गोदाम सील किया गया है। संस्थान के जनरल मैनेजर बी टी राव के विरूद्ध थाना लसुड़िया में कीटनाशी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करायी गई है।
0 टिप्पणियाँ