कलेक्टर श्री मनीष सिंह के आदेश पर आबकारी अमले द्वारा जिले में अवैध मदिरा संबंधी गतिविधियों के विरूद्ध लगातार प्रभारी कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन व कंट्रोलर डॉ. राजीव द्विवेदी के निर्देशन में गुरूवार को आबकारी अमले द्वारा मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर कपिल पिता किशनचन्द्र हिन्दवानी, प्राइम पार्क लिम्बोदी थाना तेजाजी नगर के आधिपत्य से 6 पेटी विदेशी मदिरा व्हीस्की तथा 3 पेटी विदेशी मदिरा रम बरामद की गयी। आरोपित के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क 34(2) के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है। बरामदशुदा मदिरा का बाजार मूल्य एक लाख 25 हजार रूपये है।
0 टिप्पणियाँ