इंदौर के शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय में गत दिवस विश्व महिला दिवस, डेंटिस्ट दिवस व कंजरवेटिव एंडोडोंटिस्ट दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कविता पाटीदार सहित महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. देशराज जैन, साइंटिफिक कमिटी हेड, डॉ. संध्या जैन, सहायक संचालक सुश्री पूजा थापक सहित वरिष्ठ डॉक्टर्स, मीडिया पर्सन व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री पाटीदार ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरूषों की तुलना में कम नहीं है। महिलाएं अगर खूद को आत्मविश्वास से भर ले तो उनके लिये कुछ भी कर गुजरना असंभव नही है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभाकामनाएं दी। साथ ही सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में महिला डॉक्टरों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये सम्मानित किया गया। साथ ही कोरोना काल में अच्छा कार्य करने वाली महिला पत्रकार सुश्री नीता सिसोदिया और नेहा जैन को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मधविका पाटीदार, डॉ. निशा कुलकर्णी व डॉ. पारुल जैन ने किया।
0 टिप्पणियाँ