इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखने के लिये कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम मूसाखेड़ी स्थित कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यालय में रहेगा। इसी तरह विकासखण्ड स्तर पर भी पेयजल समस्या संबंधी शिकायतों को दर्ज करने और उनके निराकरण के लिये व्यवस्था की गई है।
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में सुबह 9 बजे से दोपहर ढाई बजे तक तथा दोपहर दो बजे से रात्रि 8 बजे तक दो-दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है। सुबह 9 बजे से दोपहर ढाई बजे तक श्री प्रकाश सिंह गुप्ता (मो.नं. 8839929969) तथा श्री विनोद कुमार डोडियार (मो.नं. 9174328603) और दोपहर दो बजे से रात्रि 8 बजे तक श्री प्रदीप मंडलोई (मो.नं. 9425993288) और श्री तखतसिंह चन्देल (मो.नं. 9753999328) की ड्यूटी लगायी गई है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0731-2715522 है। इस पर भी शिकायतें दर्ज करायी जा सकती हैं।
साथ ही विकासखण्ड इंदौर एवं सांवेर की पेयजल संबंधी शिकायतों के लिये सहायक यंत्री सुश्री पदमा गोमे (मो.नं. 9926960021) और महू तथा देपालपुर विकासखण्ड क्षेत्र की शिकायतों के संबंध में सहायक यंत्री श्री आर.के. उपाध्याय (मो.नं. 8966058150) से सम्पर्क किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ