भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय नईदिल्ली द्वारा वरिष्ठजनों के हितों के लिए महत्वपूर्ण सेवायें प्रदान करने वाली संस्थाओं, निकायों, समाजसेवियों, अशासकीय संस्थाओं को 13 श्रेणियों के अंतर्गत प्रतिवर्ष वयोश्रेष्ठ सम्मान राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है। वयोश्रेष्ठ सम्मान राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 के लिए प्रविष्ठियां/प्रस्ताव प्राप्त करने की अंतिम तिथि 19 मार्च 2021 निर्धारित की गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से कहा गया है कि वे अपने क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं, समाजसेवियों, अशासकीय संस्थाओं के प्रस्ताव निर्धारित तिथि से पूर्व 3 प्रतियों में निर्धारित प्रपत्र में तैयार कर कार्यालय उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण इंदौर को प्रेषित करें, ताकि प्राप्त प्रस्ताव शासन को समयसीमा में प्रेषित किये जा सके।
0 टिप्पणियाँ