मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जिलों में विद्युत सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। यह सप्ताह प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देश पर मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत इंदौर शहर वृत्त का आयोजन कंपनी के निदेशक श्री मनोज झंवर, अधीक्षण यंत्री श्री कामेश श्रीवास्तव की मौजूदगी में पोलोग्राउंड सभागार में कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर बिजली कर्मचारियों, अधिकारियों ने लाइनों का कार्य करते समय विद्युत सुरक्षा उपकरणों के उपयोग की शपथ भी ली। श्री मनोज झंवर ने कहा कि विद्युत सेवा आवश्यक सेवा है, इसे निर्विघ्न, निरंतर एवं सुचारू बनाए रखने के लिए सुरक्षा नियमों का पालन एवं उपकरणों का उपयोग बहुत जरूरी है। आयोजन के दौरान शहर वृत्त के 10 लाइन कर्मियों का सम्मान सुरक्षा उपकरण गम बूट, हैंड ग्लोब्ज, सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, फाइबर डिस्चार्ज राड, प्लायर एवं स्कू ड्राइवर, टार्च आदि भेंटकर किया गया। आयोजन में प्रमुख रूप से कार्यपालन यंत्री सर्वश्री बीडी फ्रैंकलीन, मानेंद्र गर्ग, राजेश हरोड़े, गजेंद्र कुमार, शैलेंद्र भदौरिया आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। संचालन श्रीमती सोनाली निरगुड़े ने किया।
मुख्य महाप्रबंधक श्री संतोष टैगोर ने बताया कि प्रबंध निदेशक श्री तोमर के निर्देश पर सभी 15 जिलों में सुरक्षा विषयक आयोजन हो रहे है। इन आयोजनों में 150 लाइन कर्मियों का सम्मान भी सुरक्षा उपकरण भेंटकर किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ