Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दुग्ध उत्पादकों को मिला सवा बारह लाख का बोनस

 इंदौर दुग्ध संघ द्वारा बेहरी दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति को बोनस वितरण किया गया। इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के  अध्यक्ष श्री मोतीसिंह पटेल के मुख्य आतिथ्य, इन्दौर दुग्ध संघ संचालक श्री रामेश्वर गुर्जर की अध्यक्षता एवं श्री कृपाल सिंह सेंधव संचालक, श्री ए .एन. द्विवेदी मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के विशेष आथित्य में  देवास जिले के बागली के निकट ग्राम बेहरी में बोनस वितरण कार्यक्रम आयोजितकिया गया। अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर का शुभारम्भ किया गया। समिति के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह दांगी द्वारा समस्त अतिथियों को हार फूल ,शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री बद्रीलाल पाटीदार का भी शाल श्रीफल से सम्मान किया गया ।

कार्यक्रम में अथितियों द्वारा दुग्ध समिति के 200 सदस्यों को 12 लाख 24 हजार का बोनस वितरित किया गया ।दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री मोतीसिंह पटेल द्वारा अपने उद्बोधन में समिति के  दुग्ध उत्पादक सदस्यों को प्राइवेट व्यापारियों द्वारा और दुग्ध समिति द्वारा क्रय किये जा रहे दूध से हो रहे लाभ की तुलना करते हुवे बताया कि दुग्ध समिति व दुग्ध संघ जो लाभ कमाता है ,उसे अपने दुग्ध समिति के सदस्यों को वितरित करता है। जबकि प्राइवेट व्यापारी द्वारा कमाया लाभ उसका स्वयं का होता है। मतलब व्यापारी लाभ  को अपने पास रखता है। किसी भी दुग्ध उत्पादक को लाभ नही बांटता है।

*बीमारी में सहायता के लिये है सांची ‍चिकित्सा योजना*

श्री पटेल द्वारा दुग्ध संघ द्वारा दुग्ध समितियो के सदस्यों हेतु चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुवे ,सांची चिकित्सा सहायता योजना में दुग्ध समिति सदस्य के परिवार के चार व्यक्तियो की बीमारी के इलाज व्यय की राशि 60 हजार  रुपये तक संघ से भुगतान की जाती है। साथ ही समिति सदस्य की मृत्यु पर 5  हजार रुपये की त्वरित सहायता उसके वारिश को दुग्ध संघ द्वारा दी जाती है । दुग्ध संघ द्वारा मेघावी छात्र छात्राओं को जो बोर्ड की परीक्षाओं में प्रथम आते है उन्हें 1000 रुपये और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री रामेश्वर गुर्जर द्वारा अपने संबोधन में दुग्ध संघ की गतिविधियों की जानकारी देते हुवे समिति के सदस्यों को बोनस हेतु बधाई दी गई ।दुग्ध संघ के संचालक श्री कृपाल सिंह सेंधव एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री ए.एन. द्विवेदी द्वारा भी अपने उद्बोधन में संघ की गतिविधियों की जानकारी देते हुवे बोनस प्राप्त कर रहे दुग्ध समिति की सदस्यों को बधाई दी गई। कार्यक्रम में समिति के प्रबन्धकारिणी सदस्य ,सचिव श्री संतोष प्रजापति व दुग्ध समिति के सदस्य उपस्थित हुवे ।कार्यक्रम का संचालन प्रबन्धक श्री एस. के. जैन द्वारा किया गया एवं श्री जी.एस. जैन द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ