Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नगरीय निकाय चुनाव अभियान समिति:गुप्ता बोले- उम्र के मायने नहीं, उम्मीदवार बेदाग छवि वाला हो

 

गुप्ता से जब समिति के प्रदेश सह प्रभारी विधायक रमेश मेंदोला की नाराजगी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे नाराज नहीं हैं। अकसर उनसे बात होती है। निकाय चुनाव पर उनसे लगातार बात हो रही है।
  • नगरीय निकाय चुनाव अभियान समिति के प्रदेश संयोजक ने कहा- भाजपा प्रदेश व नगर का अलग-अलग घोषणा पत्र जारी करेगी

भाजपा में महापौर और पार्षद के उम्मीदवारों के चयन का आधार स्वच्छ छवि और जीत को माना जाएगा। उम्र कोई आधार नहीं होगी। मजबूत उम्मीदवार जो विकास में रुचि रखता हो, वही भाजपा का चेहरा होगा। यह बात भाजपा की नगरीय निकाय चुनाव अभियान समिति के प्रदेश संयोजक उमाशंकर गुप्ता ने कही। गुप्ता ने इंदौर में मीडिया से चर्चा में कहा कि भाजपा प्रदेश और नगर का अलग-अलग घोषणा पत्र जारी करेगी। प्रदेश में संपूर्ण विकास पर फोकस रहेगा।

इंदौर न केवल आर्थिक राजधानी, बल्कि सबसे स्वच्छ शहर भी है। इसी कारण यहां का घोषणा पत्र हम शहर के बुद्धिजीवी वर्ग, आम नागरिक और समाजसेवी, व्यापारी सभी से सुझाव लेकर तैयार करेंगे। इसीलिए मैं इंदौर आया हूं। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार के हाथ में नहीं है। पार्टी कार्यालय पर वे कार्यकर्ताओं से भी मिले। इस दौरान सांसद शंकर लालवानी, गौरव रणदिवे, डॉ. राजेश सोनकर, मधु वर्मा, कविता पाटीदार और डीएन तिवारी मौजूद थे।

लालवानी को नगर चुनाव प्रभारी बनाया गया
भाजपा ने निकाय चुनाव के लिए सांसद शंकर लालवानी को इंदौर का प्रभारी बनाया है। पार्टी के नगर चुनाव घोषणा पत्र और पार्षद प्रत्याशी चयन में लालवानी की अहम भूमिका रहेगी। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में राधेश्याम यादव को प्रभारी बनाया है। वे पंचायत चुनाव व ग्रामीण विधानसभा में आने वाली सीटों का जिम्मा संभालेंगे।

प्रभारी वही, जो बागी उम्मीदवारों को भी साध ले
खास बात यह है कि भाजपा ने चुनाव प्रभारियों की घोषणा से पहले लंबा चिंतन किया। 10 बिंदुओं को आधार बनाया गया। इसमें देखा गया कि कौन सा नेता सक्रिय होने के साथ सभी गुट के नेताओं व कार्यकर्ताओं में सर्वमान्य है। इस बार यह भी देखा गया कि प्रभारी ऐसा हो, जो सारे दावेदारों से बात कर सके। बागी उम्मीदवार होने की स्थिति में समझाने में अहम भूमिका निभा सके। पार्टी ने चुनाव प्रभारियों के ऐलान से पहले आधा दर्जन से ज्यादा बैठकें कर कई नामों पर विचार किया।

भाजपा ने मांगे सुझाव, लोग बोले- ट्रैफिक सुधार जरूरी है

निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा ने सोमवार को निजी होटल में बुद्धिजीवी वर्ग के साथ बैठक की। प्रदेश चुनाव संयोजक उमाशंकर गुप्ता की मौजूदगी में लोगों ने सुझाव रखे। पार्टी इन सुझावों पर अमल करेगी और घोषणा पत्र में शामिल करेगी। बैठक में सबसे ज्यादा सुझाव ट्रैफिक को लेकर आए। बुद्धिजीवी वर्ग ने कहा कि ट्रैफिक बहुत बुरी हालत में है। इसके किए बड़ा प्लान बनना चाहिए। कुछ लोगों ने कहा है कि शहर की सारी कॉलोनियों में क्लब हाउस और गार्डन बनाए जाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ