उद्यानिकी मंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर इंदौर में उद्यानिकी विभाग की प्रमुख गतिविधियों से जन सामान्य/युवा उद्यमियों को जागृत करने एवं विभागीय गतिविधियों का लाभ दिलाने हेतु संभाग स्तरीय इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया। इसमे संभाग स्तरीय उद्यमियों/किसानों/स्व- सहायता समूह के सदस्यों ने भाग लिया। इन्हें फूड प्रोसेसिंग के लिये प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में उद्यानिकी की प्रमुख गतिविधियों एवं फूड प्रोसेसिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसमे उद्यानिकी विभाग की योजनाओं के बारे में भी बताया गया। आयोजन में विशेष रूप से प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमी योजना के अंतर्गत एक जिला एक उत्पाद की भी जानकारी दी गई। सरकार गठन के एक साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत यह एक दिवसीय फ़ूड प्रोसेसिंग इन्वेस्टर मीट /कृषक -उद्यमी प्रशिक्षण कार्यशाला फलबाग ने संपन्न हुई। इसमे कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ शर्मा, एमएसएमई के सहायक संचालक श्री राजकुमार, एक्सपोर्ट एक्सपर्ट श्री राकेश अग्रवाल (सांसद प्रतिनिधि),वरिष्ठ फ़ूड कंसलटेंट श्री रामनाथ सूर्यवंशी, रिसोर्स पर्सन याशी श्रीवास्तव, संयुक्त संचालक उद्यानिकी श्री डी.आर. जाटव, उपसंचालक उद्यानिकी श्री टी.आर. वास्केले, सेडमैप के श्री दिनेश खरे तथा श्री चौरे मौजद थे।
0 टिप्पणियाँ