अंकिता लोखंडे उन कुछ एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने टेलीविजन से बॉलीवुड में स्मूथ शिफ्ट किया है। वे टीवी शो 'पवित्रा रिश्ता' से फेमस हुईं। जैसे-जैसे उन्हें लोग जानने लगे वैसे-वैसे उन्हें बॉलीवुड फिल्ममेकर्स से कई एक्साइटिंग प्रोजेक्ट मिलने लगे। हाल ही में उन्होंने एक कास्टिंग काउच का खुलासा किया और बताया कि फिल्म में रोल देने के लिए प्रोड्यूसर ने रखी थी साथ सोने की शर्त।
19-20 साल की उम्र में अंकिता को यह एक्सपीरियंस झेलना पड़ा
अंकिता एक टैलेंटेड और सेल्फ मेड स्टार हैं, फिर भी उन्हें कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस को फेस करना पड़ा। हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान अंकिता ने पहली बार इस बारे में बात की और बताया कि एक साउथ फिल्म के ऑफर के दौरान उन्हें यह एक्सपीरियंस झेलना पड़ा था। इस घटना को याद करते हुए, अंकिता ने कहा, "मैं बहुत स्मार्ट थी, मैं कमरे में अकेली थी और महज 19 या 20 साल की थी। इस घटना के दौरान मैंने पूछा कि किस तरह का कॉम्प्रोमाइज आपके प्रड्यूसर चाहते हैं? क्या मुझे किसी पार्टी या डिनर पे जाना होगा?''
प्रड्यूसर ने मांगी अंकिता से माफी
अंकिता ने कहा कि वह ऐसी सिचवेशन को अवॉइड करना चाहती थीं कि जहां उनसे सीधे पूछा जाए कि आपको प्रड्यूसर के साथ सोना पड़ेगा। उन्होंने कहा, "और जैसे ही उसने यह बात कही वैसे ही मैंन उसकी बैंड बाजा दी। मैंने उससे कहा, 'मुझे लगता है कि आपके प्रड्यूसर एक लड़की के साथ सोना चाहते हैं ना कि एक बहुत टैलेंटेड एक्ट्रेस के साथ काम करना।' और मैं वहां से चली गई। फिर प्रड्यूसर ने मुझसे माफी मांगी और कहा कि मैं आपको अपनी फिल्म में लेने की कोशिश करूंगा। लेकिन मैंने कहा, 'अगर आप कोशिश करते हैं और मुझे फिल्म में लेते हैं, तब भी मुझे आपकी फिल्म में कोई इंटरेस्ट नहीं है।'
बॉलीवुड एक्टर ने भी अंकिता का फायदा उठाने की कोशिश की थी
अंकिता ने फिर एक और घटना शेयर की जब एक बड़े बॉलीवुड एक्टर ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की थी। वह याद करते हुए कहती हैं, 'जब मैं फिर से फिल्मों में वापस आई तो मुझे उस व्यक्ति से हाथ मिलाते समय फिर से लगा। मैं नाम नहीं लेना चाहती, वह एक बड़ा एक्टर है। मुझे ठीक वाइब्स नहीं मिलीं और मैंने जल्दी से अपना हाथ उसके पास से हटा लिया। मैं समझ गई कि यह ठीक नहीं है और मैं वहां से चली गई क्योंकि यह मेरे लिए नहीं था।' उन्होंने अब तक दो बॉलीवुड फिल्म की हैं। जिनमे से एक 'मणिकर्णिका' और दूसरी 'बाघी 3' है।
0 टिप्पणियाँ