बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बुधवार को राज्य सरकार ने एक और सख्त गाइडलाइन जारी की है। अब इंदौर-भोपाल-जबलपुर के साथ बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगोन और रतलाम में भी हर रविवार लॉकडाउन लगेगा, जो शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा। वहीं, भोपाल-इंदौर में गुरुवार से बैठकर खाने के लिए रेस्टोरेंट, स्वीमिंग पूल, क्लब और सिनेमाघर फिर से बंद हो जाएंगे। रेस्टोरेंट 8 जून, सिनेमाघर 16 अक्टूबर और स्वीमिंग पूल (सिर्फ स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए) 15 मार्च से खुले थे।
सरकार ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर, छिदंवाड़ा, बैतूल, खरगोन और रतलाम में स्कूल-कॉलेज पूरी तरह बंद करने के निर्देश दिए हैं। इन जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी से कहा गया है कि वे चाहें तो शनिवार रात 8 बजे से लॉकडाउन लगा सकती हैं। गाइडलाइन के मुताबिक जिन जिलों में हफ्ते में औसत 20 से कम केस रोज मिल रहे हैं, वहां किसी तरह की पाबंदी नहीं रहेगी। संडे लॉकडाउन वाले शहरों के अलावा उज्जैन, ग्वालियर, सागर, विदिशा, बड़वानी और बुरहानपुर में भी रोज 20 से ज्यादा केस आ रहे हैं।
10000 हुए एक्टिव मरीज
प्रदेश में 1712 और भोपाल में 398 कोरोना संक्रमित, छिंदवाड़ा में 5 मरीजों की मौत
राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यही वजह है कि महज 89 दिनों में शहर में 10 हजार पॉजिटिव बढ़ गए हैं। यह संख्या इसलिए भी डराने वाली है क्योंकि पिछले साल मार्च में 10 हजार मरीज बढ़ने में 155 दिन लगे थे। प्रदेश में हालात अगस्त जैसे हो गए हैं। बुधवार को प्रदेश में इस साल के सर्वाधिक 1712 केस बढ़े। जबकि प्रदेश में सात मौत भी हुई हैं। इनमें सबसे ज्यादा छिंदवाड़ा में 5 मौते हुई हैं। सरकारी रिकॉर्ड में वहां अभी सिर्फ 1 मौत दर्ज हुई है।
भोपाल-इंदौर में 50 हजार पार
बुधवार को भोपाल में 398 नए संक्रमित मिलने के साथ ही अब तक मिले मरीजों का आंकड़ा 50299 पर पहुंच गया है, इंदौर में ये 65 हजार हो गया है।
देश में कोरोना का नया डबल म्यूटेंट 18 राज्यों में मिले 771 वैरिएंट
इम्युनिटी भी इन पर असरकारी नहीं, ये इन्फेक्शन भी बढ़ाते हैं
देश में कोरोना का नया ‘डबल म्यूटेंट’ वैरिएंट मिला है। वायरस के कुल 771 वैरिएंट (प्रकार) सामने आए हैं और ये 18 राज्यों में फैल चुके हैं। ये वैरिएंट 10,787 पॉजिटिव सैंपल की जांच में मिले हैं। हालांकि बढ़ रहे संक्रमण और नए वैरिएंट के बीच कोई संबंध स्पष्ट नहीं है। 736 सैंपल यूके वैरिएंट, 34 सैंपल दक्षिण अफ्रीकी और एक सैंपल ब्राजीलियाई वैरिएंट का है। शेष | पेज 7 पर
स्वास्थ्य मंत्रालय ने 10 नेशनल लैब का एक समूह बनाया था। यह कोरोना वायरस के अलग-अलग वैरिएंट की जीनोम सिक्वेंसिंग कर रहा है। साथ ही वायरस फैलने का विश्लेषण भी कर रहा है। ये सभी उन लोगों के सैंपल थे, जो अंतरराष्ट्रीय यात्रा करके आए थे या नए वैरिएंट वाले संक्रमित के संपर्क में आए थे। महाराष्ट्र के सैंपल के विश्लेषण से यह भी खुलासा हुआ है कि दिसंबर 2020 की तुलना में अब वायरस अधिक स्वरूप (म्यूटेशन) बदल रहा है। इससे बने वायरस संक्रमण तेजी से फैला रहे हैं और इन पर इम्युनिटी भी असरकारी नहीं है। वायरस का बदला हुआ स्वरूप 15% से 20% सैंपल में पाया गया है। इससे पहले ऐसे स्वरूप देश में नहीं मिले थे।
केरल के 2,032 सैंपल (सभी 14 जिलों से) की सिक्वेंसिंग की गई। इसमें N440K नामक वैरिएंट 11 जिलों के 123 सैंपल में पाया गया। इन पर इम्यूनिटी का असर नहीं था। ये वैरिएंट यूके, डेनमार्क, सिंगापुर, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे 16 देशों में भी पाया गया है। उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 47,262 नए केस मिले।
केंद्र की सलाह, त्योहार आने वाले हैं, राज्य प्रतिबंध लगाएं
केंद्र ने बुधवार को राज्यों को सलाह दी है कि वे त्योहारों को सार्वजनिक रूप से मनाने स्थानीय प्रतिबंध लगाने और भीड़ जुटने को सीमित या प्रतिबंधित करने पर विचार करें। स्वास्थ्य मंत्रालय केे मुताबिक होली, शब-ए-बारात, बिहू, ईस्टर और ईद-उल-फितर आने वाले हैं। भीड़ जुटने से रोकने से कोरोना की चेन तोड़ने में मदद मिलेगी।
0 टिप्पणियाँ