'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी तकरीबन पिछले चार साल से शो से गायब हैं। बिना दयाबेन के किरदार, शो ऑडियंस को एंटरटेन करने में कामयाब रहा। हालांकि इसी बीच प्रोडूसर आसित मोदी और उनकी टीम ने दिशा को फिर से लाने का काफी प्रयास किया है। हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, आसित मोदी ने दिशा के शो में लौटने के विषय पर खुलकर बात की।
दर्शकों के साथ ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहता जिससे वे नाखुश हों
आसित मोदी बताते हैं, "पिछले कुछ महिने से हम सिर्फ और सिर्फ कोविड को लेकर परेशान हैं। कोविड को ध्यान में रखकर हम अपने शूट कर रहे हैं। मुंबई में केस काफी बढ़ गए हैं जिसकी वजह से हमें सावधानी से शूट करना पड़ रहा है। फिलहाल हमें दिशा की रिप्लेसमेंट के बारे में सोचने का भी वक्त नहीं है। दिशा यदि खुशी से आना चाहें तो उनका शो में वेलकम है क्योंकि मैं दर्शकों के साथ ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहता जिससे वे नाखुश हों। यही वजह हैं कि मैं पिछले 3 सालों से उनका इंतजार कर रहा हूं। मुझे खुशी होगी यदि दिशा लौटती हैं तो मैं दर्शकों को वही मनोरंजन दे पाउ जो वे चाहते हैं और ये मेरा कर्तव्य है मेरे दर्शकों के प्रति।"
दिशा को समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि ऑडियंस उनका डिमांड कर रही है
आसित आगे बताते हैं, "पिछले 13 सालों से दर्शक हमारे किरदार को पसंद कर रहे हैं, मैं उन्हें उदास नहीं देख सकता। कोविड के दौरान भी हम अच्छा काम करके देना चाहते हैं जोकि अपने आप में बहुत बड़ा चैलेंज है। इस समय हम दिशा को भी यही समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि ऑडियंस आपका डिमांड कर रही है। आप हो सके तो उनके लिए ज्वाइन कर लें। दर्शकों ने उन्हें प्यार देकर इतना बड़ा बनाया हैं, उन्हें उस प्यार को सम्मान देकर शो में लौट आना चाहिए।"
आखिरी मोमेंट तक दिल से मेहनत करूंगा दिशा को मनाने की
आसित की माने तो औरतें अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करना बहुत अच्छे से जानती हैं। ऐसे में दिशा भी चाहें तो ये बैलेंस कर सकती हैं। इस बारे में वे कहते हैं, "आज के वक्त में औरतें कितनी मेहनत करती हैं। अपनी पर्सनल लाइफ को बैलेंस करते-करते वे बड़े-बड़े आर्गेनाईजेशन में टॉप पोजीशन पर होती हैं। दिशा को हमने एक लंबा ब्रेक दिया, उनकी बेटी बड़ी होने का इंतजार किया और ये मौका बहुत कम लोगों को मिलता है। वो बहुत टैलेंटेड है। मैं आखिरी मोमेंट तक दिल से मेहनत करूंगा उन्हें मनाने की और फिर वो नहीं आना चाहती हैं तो रिप्लेसमेंट ढूंढ़ने की कोशिश करूंगा। मेरे लिए शो सबसे बड़ा है। अभी तक मैंने रिप्लेसमेंट नहीं देखा है।"
मेरी टीम दिशा से संपर्क में है
आखिरकार दिशा क्या चाहती हैं? इसपर आसित तुरंत जवाब देते हैं, "दिशा के पास मेरा मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी सब कुछ है। मैंने उनसे कहा है कि वे जब आना चाहें मुझसे या मेरे टीम मेंबर्स से संपर्क कर सकती हैं। हमने 10 साल तक साथ काम किया है, हम लास्ट मोमेंट तक उनकी राह देखेंगे। दर्शक उन्हें देखना चाहते हैं और हम दर्शकों की ख्वाहिश को पूरा करना चाहते हैं। फिलहाल दिशा ने सामने से इस बारे में बात नहीं की है, लेकिन मेरी टीम उनसे संपर्क में है।"
दिशा खुद अपना डिसीजन नहीं लेती हैं
सूत्र की माने तो दिशा का शो में लौटने का फैसला उनके पति पर निर्भर करता है। सूत्र बताते हैं, "दिशा अपनी लाइफ में किसी भी तरह का फैसला लेने में काफी कमजोर हैं। शादी से पहले वे अपने पिता पर निर्भर थीं, फिर भाई पर और अब अपने पति पर। वो खुद अपना डिसीजन नहीं लेती हैं। शो में लौटने पर कुछ डिमांड्स उनके परिवार की तरफ से आई थीं जैसे कि- रात में शूट ना करने की, शनिवार-रविवार वो शूट नहीं करेंगी, वे सेट पर ज्यादा वक्त नहीं बिताएंगी और ये थोड़ा नामुमकिन है खास तौर पर जब आप किसी डेली शो का हिस्सा हों। पिछले साल दिसंबर में उनकी आने की चर्चा हो रही थी, लेकिन अब फिर से ये टॉपिक थम गया है। दिशा की बेटी 3 साल की हो चुकी है और अब उन्हें लौट आना चाहिए।" दिशा ने 2017 में मैटरनिटी ब्रेक लिया था।
0 टिप्पणियाँ