तहसील के मध्यभारत अस्पताल अब हाेली के पूर्व ही अलग रंग में नजर आ रहा है। यहां पर अस्पताल के बाहरी बाउंड्रीवाॅल पर मनमाेहक पेंटिंग करवाई गई है। इस पेंटिंग में मुख्य रूप से काेराेना जागरूकता का संदेश देते चित्रों काे फाेकस किया है। जिसमें मास्क पहनना, हाथाें काे सैनिटाइज कराना, वैक्सीन लगवाना जैसी तस्वीरें लाेगों काे काेराेना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक कर रही है।
0 टिप्पणियाँ