कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में संपूर्ण जिले में अवैध शराब संबंधी गतिविधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।
आबकारी अमले द्वारा गाँधीरोड पर घेराबंदी कर मारुती आल्टो वाहन क्रमांक एमपी.09.सीवी. 5218 में अवैध रूप से परिवहन हो रही 08 पेटी देशी मसाला मदिरा जप्त की गई। इसी के साथ आरोपी हुकुम सिंह पिता बुरखीलाल को मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। जप्त की गई अवैध मदिरा की कीमत लगभग 44 हजार रुपए एवं आल्टो वाहन की कीमत लगभग 3 लाख रूपये है।
0 टिप्पणियाँ