भारतीय डाक विभाग देश के सभी राज्यों के युवाओं के लिए युनिवर्सल पोस्टल यूनियल (यूपीयू) 2021 अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। प्रतियोगिता के लिए युवाओं को पत्र में कोविड-19 के स्वयं के अनुभवों को अपने परिवार के किसी सदस्य को संबोधित करते हुए लिखना है। पत्र को अंग्रेजी या संविधान की आंठवीं अनुसूची में शामिल किसी भी भाषा में लिख सकते है। पत्र की शब्द सीमा 800 से अधिक नहीं होनी चाहिए और यह स्वलिखित ही होना चाहिए। आवेदन करने वाले युवा की आयु 31 मार्च तक 15 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सर्किल लेवल पर पुरस्कार के रूप में प्रथम विजेता को नगद 25 हजार रूपए और प्रमाण पत्र, द्वितीय को 10 हजार रूपए और प्रमाण पत्र तथा तृतीय विजेता को 5 हजार रूपए और प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जबकि नेशनल लेवल पर पुरस्कार के रूप में प्रथम विजेता को नगद 50 हजार रूपए और प्रमाण पत्र, द्वितीय को 25 हजार रूपए और प्रमाण पत्र तथा तृतीय विजेता को 10 हजार रूपए और प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए सर्किल ऑफिस में 5 अप्रैल तक प्राप्त पत्र स्वीकार किए जाएंगे। राष्ट्रीय स्तर की श्रेष्ठ एंट्री को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता को क्रमशः गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रांज मेडल से सम्मानित किया जाएगा। वेबसाईट www.indiapost.gov.in है।
0 टिप्पणियाँ