Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सुविधाजनक टीकाकरण हेतु ऑनलाइन पंजीयन अवश्य करायें

    कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण 8 फरवरी से प्रारंभ हुआ था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इंदौर ने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर का द्वितीय डोज 8 मार्च के स्थान पर अब 10 मार्च से प्रारंभ किया जाएगा। साथ ही साथ यह प्रयत्न किया जा रहा है कि फ्रंटलाइन वर्कर को विभागीय मुख्यालय में ही या निकट ही टीकाकरण की सुविधा मिले ।

            मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेजपीसी सेठी अस्पतालसिविल अस्पताल महूअरविंदो मेडिकल कॉलेजचोइथराम अस्पतालमेडिकेयरसेंट फ्रांसिसभंडारी तथा वर्मा यूनियन अस्पताल में आम नागरिकों की चयनित श्रेणी का टीकाकरण किया जाएगा। शेष चिन्हित शासकीय तथा निजी अस्पतालों में फ्रंटलाइन वर्कर के प्रथम एवं हेल्थ केयर वर्कर को द्वितीय डोज के साथ वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण भी किया जाएगा। 23 शासकीय संस्थाओं तथा 53 निजी चिकित्सालय में टीका लगाया जाएगा। इस तरह 76 संस्थाओं में टीकाकरण किया जाएगा। निजी चिकित्सालय में मंगलवारशुक्रवार को टीकाकरण किया जाएगा। शासकीय अस्पतालों में इन दिनों में टीकाकरण नहीं होगा। आम नागरिक सुविधाजनक टीकाकरण हेतु ऑनलाइन पंजीयन करें। दोपहर 2 बजे के बाद ही शासकीय संस्थाओं में ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन हो सकेगा। टीकाकरण हेतु रजिस्ट्रेशन लिंक  https://selfregistration.cowin.gov.in/ है। बताया गया कि बिना रजिस्ट्रेशन के 2 बजे के पूर्व टीकाकरण नहीं होगा। अतः रजिस्ट्रेशन जरूर करायें। कोविड-19 टीकाकरण के लिए चिन्हित अस्पताल अस्पतालों में 8 एवं 9 मार्च को फ्रंटलाइन लाइन वर्कर का दूसरे डोज का टीकाकरण नहीं किया जाएगा। शेष टीकाकरण कार्यक्रम यथावत रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ