Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दिल्ली से इंदौर आए करीब एक दर्जन यात्रियों को एयरपोर्ट पर नहीं मिला लगेज, परेशान यात्री हुए आक्रोशित, प्रबंधन बोला - लगेज मशीन में खराबी से हुआ ऐसा

 

इंदौर एयरपोर्ट पर शनिवार दोपहर लगेज नहीं मिलने से हंगामे जैसी स्थिति निर्मित हो गई। एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली से इंदौर पहुंचे करीब एक दर्जन यात्रियों का लगेज दिल्ली में ही रह गया। उन्हें यह बात पता चली तो वे बिफर गए। जिन यात्रियों काे लगेज मिला, उन्होंने भी टूट-फूट की शिकायत की। इसमें कुछ खिलाड़ी सफर कर रहे थे, उनके भी सामान टूटने की बात सामने आई है।

एयर इंडिया की ओर से काफी देर बाद आए स्टाफ ने यात्रियों ने बताया कि टेक्निकल कारणों से सामान फ्लाइट में नहीं चढ़ाया जा सका। रविवार को उनका सामान एयरपोर्ट पर मिल जाएगा। एयर इंडिया के स्टेशन प्रबंधक विकास चंद्र शाह ने बताया कि दिल्ली में लगेज मशीन में खराबी आ गई थी। फ्लाइट लेट होने के कारण कुछ यात्रियों का लगेज चढ़ाया नहीं जा सका। रविवार को उनका लगेज आएगा। वहीं, टूट-फूट को लेकर कहा कि उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है।

दिल्ली से दोपहर में इंदौर आई थी फ्लाइट

यात्रियों से मिली जानकारी अनुसार एयर इंडिया की फ्लाइट्स दिल्ली से 1 बजकर 55 मिनट पर इंदौर के लिए रवाना हुई थी। फ्लाइट दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर इंदौर एयरपाेर्ट पर उतरी। सभी पैसेंजर अपने सामान का इंतजार करने लगे। काफी देर तक जब सामान नहीं मिला तो लोगों ने पड़ताल शुरू की। इसके बाद कुछ यात्रियों के सामान आए, लेकिन उनमें टूट-फूट थी। इसी बीच पता चला कि कुछ यात्रियों का तो सामान ही नहीं आया है। इस पर एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी जैसी स्थिति निर्मित हो गई। यात्रियों में काफी गुस्सा था।

यात्रियों ने सामान के टूट-फूट की बात कही

फ्लाइट में सफर करने वाले यात्री अजीत सिंह ने बताया कि करीब एक दर्जन यात्रियों के बैग दिल्ली एयरपोर्ट पर ही छोड़ दिए थे। जिनके बैग लेकर आए उनमें भी टूट-फूट थी। उन्होंने बताया कि जब हमने एयर इंडिया से बात करनी चाही तो हमें जवाब मिला कि कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण दिल्ली में लगेज को मैनुअल चढ़ाना पड़ा। फ्लाइट डिले ना हो जाए, इसलिए फ्लाइट को रवाना कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि इस फ्लाइट पर कुछ प्लेयर भी सफर कर रहे थे। उनके द्वारा बताए जाने के बाद भी उनके सामान की अच्छी तरह से केयर नहीं की गई, जिस कारण उनके रैकेट सहित अन्य सामान टूट गए। इसी प्रकार से एक महिला अपने दो बच्चों के साथ सफर कर रही थी। उसका सामान भी नहीं आया, वह एयरपोर्ट पर अपने दो बच्चों को लेकर परेशान हो रही थी। अजीत का कहना है कि उनके बैग में भी खराबी आई है। बैग का लॉक खराब हो गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ