Header Ads Widget

Responsive Advertisement

फाग उत्सव का गरिमामयी, अभूतपूर्व आयोजन सम्पन्न

 

इन्दौर 8 मार्च। नागर ब्राह्मण परिषद इन्दौर द्वारा संत शिरोमणि पंडित कमल किशोर जी नागर की पावन स्थली गोवर्धन गौशाला हाटकेश्वर धाम के सुरम्य वातावरण में संपन्न अद्भुत अद्वितीय अकल्पनीय भव्य फाग महोत्सव की अपार सफलता में अपनी गरिमामयी उपस्थिति से चार चांद लगाने वाले सभी नागर स्वजनों, सुस्वादु भोजन प्रसादी के लिए हाटकेश वाणी परिवार के प्रमुख श्री दीपक जी शर्मा, देव स्थली उपलब्ध करवाने  के लिए सहयोगी रहे श्री संजय जी नागर व श्री विनोद जी नागर, रंग गुलाल, गुलाब पंखुडिय़ां उपलब्ध करवाने के लिए श्री प्रदीप एलके मेहता जी, सुमधुर भजनों से सबको भगवत भक्ति के आनंद का रसपान कराने के लिए  सर्व श्री प्रभात जी नागर, दीपक जी शर्मा, हिमांशु जी पुराणिक, डॉ मधु जी व्यास, बिंदु जी मेहता, सोनिया जी मंडलोई, संजय जी शुक्ल, चारुमित्रा जी नागर, विभूति जी जोशी, हर्ष जी मेहता, आवेश जी व्यास, मीनाक्षी जी रावल, सुनीता नागर, अनु जी जोशी, कविता जी नागर, मनमोहन जी नागर, इन मधुर स्मृतियों को कैमरे में सहजने के लिए सहयोगी योगेश जी शर्मा, आशीष जी मेहता तथा भोजन वितरण संभालने के लिए युवा नागर शक्ति का इंदौर नागर परिषद हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करती है।  कोटि कोटि नमन उन समस्त वरिष्ठ जनों को, जिन्होंने कार्यक्रम में पधारकर हमें आशीर्वाद प्रदान किया और हमारा उत्साह वर्धन किया। वंदन अभिनन्दन समस्त मातृ-शक्तियों का  जिनके उल्लास उमंग और उत्साह ने कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया। विशेष धन्यवाद डॉ विकास जी दवे (निदेशक मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी) का जिन्होंने अति व्यस्त होने के बावजूद हमारे आतिथ्य को स्वीकारा और कार्यक्रम में सपरिवार सम्मिलित होकर हमें उपकृत किया। नमन श्री दिनेश जी मेहता की सेवा समर्पण भावना को, अस्वस्थता के बाद भी खुद वाहन चलाकर सपरिवार पधारे।  इंदौर नागर ब्राह्मण परिषद अपनी सहयोगी इंदौर नागर ब्राह्मण महिला परिषद व इंदौर नागर ब्राह्मण युवा परिषद की ओर से उन सभी स्वजनों का हृदय से धन्यवाद आभार अभिनंदन ज्ञापित करती है जिन्होंने अपने प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष अमूल्य सहयोग से कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ