Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में गुजरात पुलिस:निवेश के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गुजरात पुलिस ने पकड़ा, बिहार का सरगना पुलिस की पकड़ से दूर

 

गुरुवार को गुजरात पुलिस द्वारा तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी एडवाइजरी फर्म बनाकर मप्र, गुजरात और झारखंड में ठगी करते थे। ठगों ने टायर व्यवसायी से दोस्ती कर उसके नाम से ही फर्जी फर्म बना ली थी। शातिर ठगों ने बालाजी ट्रेडर्स के नाम से निवेशकों को फोन कर लाखों रुपए खातों में जमा करवा लिए थे। शिकायत के बाद गुजरात से आई स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) द्वारा यह कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

विजयनगर थाना TI तहजीब काजी के मुताबिक SOG ने थाने पर इन ठगों को पकड़ने के लिए सूचना दी थी। गुजरात पुलिस द्वारा शहर के तपेश्वरी बाग कॉलोनी में दबिश देकर शैलेंद्र राजावत, दीप बामने और मातवर मेहरा को गिरफ्तार कर ले जाया गया है। गुजरात के अफसरों ने बताया आरोपितों के विरुद्ध घनश्याम की शिकायत पर प्रकरण दर्ज हुआ था। पीड़ित ने बताया था कि आरोपियों ने निवेश के नाम पर लाखों रुपए खातों में जमा करवा लिए थे। टीम ने जब तपेश्वरी बाग में छापा मारा तो पता चला यहां राजेंद्र ठाकुर की टायर दुकान है।

ठगों की तलाश में दूसरे कई राज्यों की पुलिस इंदौर आ चुकी है। कुछ समय पहले झारखंड पुलिस भी ठगों की तलाश में शहर में कई जगह छापेमारी कार्यवाही की गई थी। उस समय आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आए थे । इस पूरे गिरोह का सरगना अमित कुमार बिहार का रहने वाला बताया जा रह है, जो पुलिस गिरफ्त से दूर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ