फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश कासलीवाल एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप गोयल ने बताया कि इस समारोह में 12 राज्यों के सदस्यों ने ऑन लाइन एप्प के माध्यम से भाग लिया ।समारोह में इंदौर के लोकप्रिय सांसद शंकर लालवानी ने कार्यक्रम में ग़ौरवता प्रदान की। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ आई. पी. एस. अधिकारी पवन जैन, (संचालक- खेल एवं युवक कल्याण म. प्र.शासन) थे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जैन धर्म के प्रतीक पचरंगी ध्वजारोहण आर.के.जैन "रानेका", द्वीप प्रजवल्लन श्रीमती स्नेहलता सोगानी उज्जैन एवं चित्र का अनावरण विमलचंद जैन,भिंडरवाले द्वारा किया गया।
फेडरेशन की शिरोमणि संरक्षक श्रीमती पुष्पा -प्रदीपकुमार सिंह कासलीवाल द्वारा नए अध्यक्ष कमलेश कासलीवाल,महासचिव दिनेश दोशी एवं कोषाध्यक्ष रमेश बड़जात्या सहित नवीन कार्यकारिणी को अपने दायित्वों की शपथ हाथ ऊंचा उठाकर दिलाई गयी। निवृत्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश जैन लारेल एवं राष्ट्रीय महासचिव राकेश विनायका द्वारा अपनी पिन नए अध्यक्ष एवं महासचिव को लगाई गई। इस अवसर पर गुणायतन संस्था सम्मेदशिखरजी के अध्यक्ष विनोद काला का विशेष सम्मान किया गया। अतिथियों का स्वागत विमल अजमेरा,हसमुख गांधी, टी के वेद,डॉ संगीता विनायका,पवन बड़जात्या,नरेंद्र जैन द्वारा तिलक-माला एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया।मंगलाचरण समारोह आयोजक दि.जैन सोशल ग्रुप इंदौर नगर की सदस्याओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। संचालन जम्बू धवल,श्रीमती सुनीता सेठी एवं विपुल बाँझल द्वारा किया गया।अंत में सभी का आभार फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री दिनेश दोशी ने व्यक्त किया।प्रदीप गोयल
0 टिप्पणियाँ