कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देश अनुसार ज़िले में राजस्व प्रकरणों का अभियान चलाकर तेज़ी से निराकरण किया जा रहा है। ज़िले के समस्त एसडीएम द्वारा नियमित रूप से अपनी कोर्ट में सुनवाई की जा रही है। उप खण्ड अधिकारी मल्हारगंज की कोर्ट में कुल 884 पंजीकृत प्रकरणों में 384 प्रकरणों को निराकृत किया गया, उप खण्ड अधिकारी जूनी इंदौर की कोर्ट में कुल 1111 पंजीकृत प्रकरणों में 618 प्रकरणों को निराकृत किया गया, उप खण्ड अधिकारी सांवेर की कोर्ट में कुल 1450 पंजीकृत प्रकरणों में 884 प्रकरणों को निराकृत किया गया, उप खण्ड अधिकारी राऊ की कोर्ट में कुल 885 पंजीकृत प्रकरणों में 550 प्रकरणों को निराकृत किया गया, उप खण्ड अधिकारी देपालपुर की कोर्ट में कुल 769 पंजीकृत प्रकरणों में 537 प्रकरणों को निराकृत किया गया, उप खण्ड अधिकारी डॉ अंबेडकर नगर की कोर्ट में कुल 1120 पंजीकृत प्रकरणों में 831 प्रकरणों को निराकृत किया गया, उप खण्ड अधिकारी बिचौली हप्सी की कोर्ट में कुल 655 पंजीकृत प्रकरणों में 442 प्रकरणों को निराकृत किया गया, उपखण्ड अधिकारी कनाडिया की कोर्ट में कुल 300 पंजीकृत प्रकरणों में 221 प्रकरणों को निराकृत किया गया, उप खण्ड अधिकारी खुड़ैल की कोर्ट में कुल 287 पंजीकृत प्रकरणों में 184 प्रकरणों को निराकृत किया गया, उप खण्ड अधिकारी हातोद की कोर्ट में कुल 462 पंजीकृत प्रकरणों में 384 प्रकरणों को निराकृत किया गया है।
0 टिप्पणियाँ