Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बुरहानपुर कलेक्टर ने की ‘‘माझी होळी-माझ्या घरात‘‘ मनाने की अपील

      इंदौर संभाग के बुरहानपुर में कोरोना के साये में होली मनाने के प्रति अभी से जागरूकता का वातावरण बनाया जा रहा है। होली का नाम सुनते ही बच्चेंबुजुर्गमहिलाऐंपुरूष एवं युवाओं में अलग-अलग तरह के रंगों के साथ खेलने का विचार आते ही मन आनंदित हो उठता है। वर्तमान समय में कोरोना ने हमारे समाज को जकड़ रखा है। चूंकि होली हमारा प्रमुख त्यौहार है और इसे बडे़ ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। बुरहानपुर कलेक्टर ने जनता से आह्वान किया है कि इस बार की होली हम सब मिलकर एक नये तरीके से मनाने का प्रण लें। क्योंकि हम आप सभी जानते है कि हम कोरोना के काल से गुजर रहे है। हमें आवश्यक सावधानियां बरतते हुएहमारे त्यौहार को फीका ना रखते हुए उत्साह के साथ मनाना है।

*बुरहानपुर कलेक्टर ने की ‘‘माझी होळी-माझ्या घरात‘‘ मनाने की अपील*

बुरहानपुर के कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने समस्त जिलेवासियों से अपील की है कि इस बार रंगो का त्यौहार ‘‘स्वयं की रक्षा एवं परिवार की सुरक्षा‘‘ बातों को ध्यान में रखकर मनायें। उन्होंने कहा कि भीड़ में ना जायेना ही भीड़ करेंहोली घर पर ही अपने परिवार के साथ मनायेंचेहरे पर रंग ना लगायेंकोविड-19 के नियमों-हमेशा मास्क पहनेहाथों को बार-बार धोते रहेसर्दीखांसीबुखार होने पर घर से बाहर ना निकले। उन्होंने बुरहानपुरवासियों जहां मराठी भाषा भी बोली जाती है। उन्हें मराठी भाषा में ही ‘‘माझी होली-माझ्या घरात‘‘,‘‘माझा परिवार-माझी होळी‘‘, ‘‘माझा कुटुम्ब-माझी होळी‘‘ स्लोगन अर्थात मेरी होली-मेरा घरमेरा परिवार-मेरी होलीमेरा कुटुम्ब-मेरी होली के साथ होली का त्यौहार मनाने का संदेश दिया है। जिला प्रशासन जिलेवासियों से अपेक्षा करता है कि कोरोना की इस लड़ाई में आप सहयोग प्रदान करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ