Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा आज से होगी शुरू

*कोरोना पॉजिटिव अभ्यर्थियों के लिए माता जीजाबाई शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में परीक्षा केन्द्र बनाया गया*


            मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2019 की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 21 मार्च से प्रारंभ होगी यह परीक्षा 26 मार्च 2021 तक चलेगी। परीक्षा प्रात: 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित की जायेगी।

            संयुक्त आयुक्त राजस्व इंदौर संभाग श्रीमती सपना सोलंकी ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार इन्दौर शहर में कोरोना पॉजिटिव समस्त अभ्यर्थियों के लिए माता जीजाबाई शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालयमोती तबेला इन्दौर में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा केन्द्राध्यक्ष का मोबाईल नंबर 90094-05335 है। इस केन्द्र में कोरोना पॉजिटिव अभ्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

            उपरोक्त अभ्यर्थियों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत चिकित्सकीय संसाधनों से सुसज्जित एम्बुलेस/वैन आदि से परीक्षा केन्द्र लाने ले जाने की व्यवस्था की जायेगी। यहां नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगाजिसमें पर्याप्त चिकित्सकनर्स एवं एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था होगी। परीक्षार्थियों हेतु पीपीई कीटपानी की बॉटल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ