Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आयुष्मान भारत निरामयम् जागरूकता बाईक रैली आयोजित

     जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिग्विजय सिंह द्वारा बताया गया है कि  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दिनेश कुमार पालीवाल द्वारा बुधवार को ’’आयुष्मान भारत निरामयम् योजना’’ के प्रचार- प्रसार एवं आयुष्मान कार्ड का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुचाने के उद्देश्य से जन जागरूकता बाईक रैली को प्रातः 10 बजे जिला न्यायालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त बाईक रैली जिला न्यायालय परिसर से प्रारम्भ होकर लाल अस्पतालशीतला माता मंदिरएम.जी.रोड थानाआई.एम.सी.डी.आर.पी.चैकराजकुमार ब्रिजजी.एस.आई.टी.एस. तथा व्हाईट चर्च होते हुये महाराजा यशवंत राव होल्कर अस्पताल पहुंच कर समाप्त हुई।

      उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा 01 मार्च से 31 मार्च 2021 तक ’’आपके द्वार- आयुष्मान माह’’  आयोजित किया जा रहा हैंजिसके अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड के निर्माण में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने हेतु ऐसे पात्र हितग्राही जो दस्तावेज के अभाव में आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा सके है उन्हें पात्रतानुसार चिन्हित किया जाकर आयुष्मान कार्ड बनावाया जायेगाजिससे वह प्रतिवर्ष 05 लाख रूपयें तक का मुफ्त ईलाज करा सकेगा।

      मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणजबलपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वन की योजनाएं) योजना2015 के तहत समाज के गरीब तथा वंचित तबका जो बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैको हरहाल में स्वास्थ सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने एवं उनके उत्थान हेतु सर्वोत्तम प्रयासों की कडी में पात्र हितग्राही के मध्य आयुष्मान भारत निरामयम के उद्देश्य एवं मिलने वाले लाभ का प्रचार-प्रसार कर उनके आयुष्मान कार्ड बनवाने का लक्ष्य रखा गया है।

      जागरूकता बाईक रैली के अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अजयदेव शर्मा सहित जिला प्राधिकरण के सचिव श्री मनीष कुमार श्रीवास्तवविशेष न्यायाधीश श्री जोगिन्दर सिंह अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जनजागरूकता बाईक रैली में स्वास्थ विभाग के अधिकारीकर्मचारीगणपैरालीगल  वॉलेन्टियर्सआशा कार्यकर्ताए.एन.एम. आदि सहित कुल 100 बाईकर्स द्वारा भाग लिया गया। योजना संबंधी स्टीकर्स एवं पोस्टर बाईक व हेलमेट में लगाने के साथ ही रैली में चल रहे आटो में योजना के बेनर एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से आमजन को योजना की जानकारी देकर जागरूक किया गया। जिला विधिक सेवा प्राघिकरण द्वारा जनसामान्य से अपील की गई हैं कि पात्रता के बाद भी यदि किसी को आयुष्मान कार्ड बनवाने में कोई परेशानी आ रही हो तो ऐसे व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में जो कि जिला न्यायालय इन्दौर में स्थित है में उपस्थित होकर सहायता प्राप्त कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ