रविदास व्यायामशाला में अब आधुनिक जिम उपकरण से युवा करेंगे व्यायाम
खेल विभाग ने लाखो के उपकरण दिए
इंदौर। रूस्तम का बगीचा स्थित अहिरवार समाज के सार्वजनिक रविदास व्यायामशाला को खेल विभाग द्वारा आधुमिक जिम उपकरण उपलब्ध करवाए है। व्यायामशाला द्वारा इसके लिए कई सालों से मांग की जा रही थी, जिसे अब पूरा किया गया है। व्यायामशाला संयोजक मिथिलेश कैमरे ने बताया कि व्यायामशाला के संरक्षक रमेश मेंदोला और विधायक महेंद्र हार्डिया की अनुशंसा पर कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा स्वीकृत कर खेल विभाग द्वारा इसे प्रदान किया गया है। कुल 165908 रुपए के जिम उपकरण मिले है। व्यायामशाला के अध्यक्ष विजय तिलवे व उस्ताद कमल पाल ने बताया कि यह अखाड़ा वर्षों पुराना है और अनंतचौदस की झांकी में अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन कर लगातार 8 साल प्रथम स्थान प्राप्त किया था, जो एक रिकॉर्ड है। यहां प्रतिदिन कई युवा प्रशिक्षण प्राप्त करने आते है। अब इन युवाओं को आधुमिक मशीनों और साधनों से व्यायाम करने में आसानी होगी। व्यायामशाला के लिए आधुनिक उपकरण दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संयोजक मिथिलेश कैमरे का व्यायामशाला के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया। मंगलवार को उपकरणों की विधिवित पूजा की गई, जिसके बाद इसका उद्घाटन किया जावेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रमेश मेंदोला जी अध्यक्ष मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ, क्षेत्रीय विधायक श्री महेंद्र हार्डिया जी , श्री सूरज केरो जी, नंदकिशोर झाकोरे, कोरे रामदयाल उस्ताद, मोरे लाल उस्ताद, व्यामशाला मंडल अध्यक्ष श्री अमित रघुवंशी, श्री कमल बंसल, श्री महेंद्र जोहरी, श्री दिनेश रानीवाल, विधायक प्रतिनिधि रमन कैरो, श्री राम लाल, श्री दोजपाल रोशन, उपस्थित रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ