बरोठा ग्राम तोला पुरा में गुरुवार को सुबह 7 बजे उस समय हलचल मच मच गई, जब एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के बीच चल रहे तनाव में पहले अपने दो छोटे-छोटे बच्चों के घर में पांच मीटर दूर कुएं में फेंक दिए। इसके बाद घर आया और खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आग लगाने के पहले तीन दो पेज का पत्र लिखकर अपनी पीड़ा बताई। मुकेश ने अपने बेटे आयुष 7 और आदिल 10 को कुएं फेंका।
रास्ते में छोटा भाई टिंकू मिला ताे घबराते हुए कहा मैंने दोनों बच्चों को कुएं में फेंक दिया, जा बचा सके तो बचा ले। भाई ने जैसे सुना कुएं पर गया। लोगों के सहयोग से बच्चों को बाहर निकाला, पर जब तक दोनों की मौत हो गई थी। इसी बीच मुकेश ने घर में अपने आपको जला लिया। मुकेश के घर से धुआं और चिल्लाने की आवाज आई। लोग पहुंचे तब तक उसकी मौत हो गई थी।
हुआ था झगड़ा, पत्नी चली गई थी मायके
बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी 10 दिनों से अपने पति से झगड़ा करके अपने मायके धुलेट गई हुई थी। मुकेश ने बरोठा पुलिस में इसकी शिकायत लेकर भी पहुंचा था। 20 मार्च को उसने सीएम हेल्पलाइन में भी अपनी पत्नी की शिकायत की थी, जब सभी और से उसे निराशा मिली तो उसने यह भयावह कदम उठा लिया। उसके छोटे भाई रिंकू ने बताया कि मुकेश मजदूरी करता था, वह अपनी पत्नी के कारण बहुत परेशान था।
अम्बाराम और मुकेश की पत्नी के बीच थे अवैध संबंध
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया मुकेश परमार और उसकी पत्नी के बीच अंबाराम को लेकर विवाद होता था। अंबाराम और मुकेश की पत्नी के बीच अवैध संबंध थे, जिसको लेकर 16 मार्च को मुकेश ने पत्नी की जमकर पिटाई की थी, जिससे वह मायके चली गई थी। दोनों बच्चों की हत्या का आरोपी भी मुकेश है, मामला बनेगा, जिसका खात्मा होगा और परिजनों के बयानों के आधार पर अंबाराम पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज होगा। साथ ही मोबाइल पर वायरल पत्र की जांच होगी।
0 टिप्पणियाँ