Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तेल की गुणवत्ता को लेकर प्राप्त हुई शिकायत पर प्रशासन ने की कार्रवाई

               मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री मनीष सिंह के मार्गदर्शन में जिले में मिलावटाखोरी के विरूद्ध सतत कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 18 मार्च को धर्मेंद्र सोनी  खाद्य सुरक्षा अधिकारी  व नाप तौल निरीक्षक श्री एच.पी. पटेल द्वारा खाद्य औषधि विभाग और नाप तौल के अमले के साथ नकली ब्रांडेड माल बेचने की सूचना मिलने पर जवाहर मार्ग स्थित श्री गुरूनानक टेडर्स संस्थान की जांच की गई। जांच में संस्थान मे रखे तेल के डिब्बो का वजन तौल कर देखा गयाजो की सही पाया गया।

अपर कलेक्टर अभय बेडेकर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा संस्थान पर इलेक्ट्रानिक तौल मशीन उपयोग हेतु रखी पाई गईजो कि नियमानुसार सत्यापित/मुद्रांकित नही होने के कारण उसे जप्त कर विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 की धारा 24/33 के अतंर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

जांच के दौरान खाद्य औषधि विभाग के अमले द्वारा संस्थान से बैल कोल्हू सनफ्लावर ऑयलबृजवासी नारियल तेलनव भोजन वनस्पतिसोया नंबर 1सुमन वनस्पतिधारा ग्राउंडनट ऑयलशालीमार कोकोनट ऑयल के नमूने लिए गए जिन्हें जाँच हेतु भोपाल भेजा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ